दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र की आज 90वीं बर्थ एनिवर्सरी है। इस खास मौके पर फैमिली और फ्रेंड्स उन्हें अपने तरीके से याद कर रहे हैं। हेमा मालिनी ने दिवंगत पति की एनिवर्सरी पर इमोशनल पोस्ट लिखा है। साथ ही, उनके साथ अपनी अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं। हेमा लिखती हैं- ‘हैप्पी बर्थडे माई डियर हार्ट। दो हफ्ते से ज्यादा का समय बीत चुका है, जब आप मेरा दिल तोड़कर मुझे छोड़कर चले गए। मैं धीरे-धीरे उन टुकड़ों को समेट कर फिर से अपनी जिंदगी संवारने की कोशिश कर रही हूं। यह जानते हुए कि आप हमेशा मेरे साथ ही रहेंगे। हमारे साथ बिताए जीवन की सुखद यादें कभी नहीं मिट सकतीं। उन पलों को फिर से जीना मुझे बहुत सुकून और खुशी देता है। मैं ईश्वर का शुक्रिया अदा करती हूं, हमारे साथ बिताए प्यारे सालों के लिए, हमारी दो खूबसूरत बेटियों के लिए उन्होंने एक-दूसरे के लिए हमारे प्यार को और मजबूत किया और उन सभी खूबसूरत, सुखद यादों के लिए जो मेरे दिल में हमेशा रहेंगी। आपके जन्मदिन पर ईश्वर से मेरी प्रार्थना है कि वह आपको शांति और खुशी प्रदान करें, जिसकी आप अपनी विनम्रता, हृदय की अच्छाई और इंसानियत के प्रति प्रेम के लिए पूरी तरह से हकदार हैं। जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यार। हमारे साथ के सुखद पल।’ हेमा मालिनी धर्मेंद्र के निधन से पूरी तरह टूट गई हैं। उन्होंने अपना दुख एक्टर के निधन के तीन दिन बाद भी लिखकर जाहिर किया था। उन्होंने लिखा था- धरम जी। वो मेरे लिए बहुत कुछ थे, एक प्यार करने वाले पति, हमारी दो बेटियों ईशा और अहाना के स्नेही पिता, एक मित्र, दार्शनिक, मार्गदर्शक, कवि, जरूरत के हर समय मेरे ‘गो-टू’ इंसान। सच कहूं तो, वे मेरे लिए सब कुछ थे। अच्छे और बुरे हर दौर में वे हमेशा मेरे साथ रहे। उन्होंने अपने सहज, दोस्ताना स्वभाव से मेरे परिवार के हर सदस्य का दिल जीत लिया था, हमेशा सभी को स्नेह और अपनापन देते हुए। आगे उन्होंने लिखा, एक सार्वजनिक हस्ती के रूप में, उनकी प्रतिभा, उनकी लोकप्रियता के बावजूद उनका विनम्र स्वभाव, और उनका सार्वभौमिक आकर्षण, इन सब ने उन्हें एक ऐसा अनोखा और अतुलनीय आइकन बना दिया, जिसकी मिसाल शायद ही किसी दिग्गज में मिलती है। फिल्म इंडस्ट्री में उनकी कीर्ति और उपलब्धियां हमेशा याद रखी जाएंगी। मेरी निजी हानि शब्दों से परे है, और जो खालीपन पैदा हुआ है, वह मेरी पूरी जिंदगी के साथ रहेगा। सालों के साथ-सफर के बाद अब मैं सिर्फ अनगिनत यादों के सहारे उन खास पलों को फिर-फिर जिऊंगी। 24 नवंबर को हुआ था धर्मेंद्र का निधन धर्मेंद्र कुछ समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। 10 नवंबर को उन्हें सांस लेने में दिक्कत आई थी, जिसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती किया गया था। इस दौरान उन्हें वैंटिलेटर में रखा गया। मीडिया में उनके निधन की खबर भी आई, जिसे परिवार ने नकार दिया। 12 नवंबर को धर्मेंद्र को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया था और डॉक्टरों ने घर पर ही उनके आगे के इलाज की बात कही थी। लेकिन फिर 24 नवंबर को उनका निधन हो गया था।
धर्मेंद्र की बर्थ एनिवर्सरी पर इमोशनल हुईं हेमा मालिनी:लिखा- आप मेरा दिल तोड़कर चले गए, जिंदगी के फिर से समेटने की कोशिश कर रही हूं


