हरदा| राज्य शासन ने किसानों की सुविधा के लिए भावांतर हेल्पलाइन सुविधा शुरू की है। इस हेल्पलाइन का दूरभाष नंबर 0755- 2704555 है। हेल्पलाइन 30 अक्टूबर से योजना अवधि तक काम करेगा। इस नंबर पर रोजाना सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक कॉल किया जा सकता है। हेल्प लाइन पर योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी, समस्या के समाधान के लिए कोई भी किसान, व्यापारी संपर्क कर सकता है।


