हाथरस सदर विधायक अंजुला माहौर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात कर जनपद के समग्र विकास के लिए कई महत्वपूर्ण मांगें रखीं। उन्होंने शिक्षा, खेल, स्वास्थ्य, यातायात, आवास और धार्मिक स्थलों से जुड़ी बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने पर जोर दिया। विधायक अंजुला माहौर ने अपने पत्र में एमजी पॉलिटेक्निक के क्रीड़ा स्थल में लगभग पांच बीघा खाली पड़ी भूमि पर मिनी स्टेडियम बनाने की मांग की। उन्होंने बताया कि इससे छात्र-छात्राओं को खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की सुविधा मिलेगी। यह स्थान शहर के बीच में होने के कारण आमजन को सुबह-शाम भ्रमण का भी लाभ देगा। इसके अतिरिक्त, विधायक ने नगर में ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि शहर में यातायात जाम, पार्किंग की समस्या और परिवहन से जुड़ी अव्यवस्था गंभीर रूप ले चुकी है, जिसे ट्रांसपोर्ट नगर स्थापित करके काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है। विधायक अंजुला माहौर ने जनपद में स्वीकृत मेडिकल कॉलेज का कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने का भी अनुरोध किया। उन्होंने जानकारी दी कि इसके लिए एनओसी प्राप्त कर भूमि चिन्हित की जा चुकी है। निर्माण कार्य शुरू होने से जनपदवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सकेगा। नए अतिथि गृह का निर्माण कराने की मांग उन्होंने हाथरस में जनपद स्तरीय नए अतिथि गृह के निर्माण की मांग भी रखी। विधायक ने बताया कि जिला बने लगभग 28 वर्ष हो चुके हैं, लेकिन अभी तक केवल दो कमरों वाला पुराना अतिथि गृह ही उपलब्ध है। विधायक ने ग्राम चदैया से बरहद दाऊजी बाबा मंदिर तक लगभग 0.3 किलोमीटर नई सड़क के निर्माण की भी मांग की। इससे लाखों श्रद्धालुओं को आवागमन में सुविधा मिलेगी। विधायक अंजुला माहौर ने मुख्यमंत्री से अपनी सभी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई करने का आग्रह किया।


