हरियाणवी बॉक्सर नीरज गोयत का ग्लोबल घूंसा:दुबई के मेगा इवेंट में दमदार जीत, अमेरिकी बॉक्सर एंथनी टेलर को हराया, मेन कार्ड का हिस्सा था इवेंट

हरियाणवी बॉक्सर नीरज गोयत का ग्लोबल घूंसा:दुबई के मेगा इवेंट में दमदार जीत, अमेरिकी बॉक्सर एंथनी टेलर को हराया, मेन कार्ड का हिस्सा था इवेंट

हरियाणा के बेगमपुर गांव से निकलकर अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग मंच पर पहचान बना चुके भारतीय बॉक्सिंग स्टार नीरज गोयत ने दुबई में शानदार जीत दर्ज कर देश का नाम रोशन किया। 20 दिसंबर को दुबई के ड्यूटी फ्री टेनिस स्टेडियम में हुए मुकाबले में नीरज गोयत ने अमेरिकी बॉक्सर एंथनी टेलर को कड़े मुकाबले में पछाड़ दिया। यह फाइट बहुप्रतीक्षित एंड्रयू टेट बनाम चेस डीमूर मुकाबले से पहले मेन कार्ड का हिस्सा थी। अनाउंसमेंट के साथ ही इस इवेंट को दुनियाभर में जबरदस्त ध्यान मिला और बॉक्सिंग फैंस इसे लेकर बेहद उत्साहित नजर आए।
मुकाबले से पहले नीरज गोयत की एंट्री ने दर्शकों का ध्यान खींच लिया। वह फ्लाइट में एंट्री से पहले झूमते हुए नजर आए और केसरिया, सफेद और हरे रंग की ड्रेस पहनकर रिंग में उतरे। तिरंगे के रंगों में सजे गोयत ने जैसे ही मुकाबला शुरू किया, उन्होंने एंथनी टेलर पर पंचों की बौछार कर दी। पूरे मुकाबले के दौरान नीरज का आत्मविश्वास और आक्रामकता साफ नजर आई। उन्होंने तकनीकी बॉक्सिंग का शानदार प्रदर्शन करते हुए एंथनी को संभलने का मौका नहीं दिया। सोशल मीडिया पर शेयर किए जीत के वीडियो
नीरज गोयत ने इस इवेंट से जुड़े कई वीडियो अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर भी साझा किए हैं। इन रील्स में वह “नंबर वन भारत” गाने के साथ एंथनी टेलर पर भारी पड़ते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस ने इन वीडियो को जमकर पसंद किया और गोयत की जीत पर बधाइयों की बाढ़ आ गई। क्रॉस ओवर बॉक्सिंग में मजबूत पहचान बना चुके हैं गोयत
नीरज गोयत ने क्रॉस ओवर बॉक्सिंग सीन में अपनी अलग पहचान बनाई है। अनुभव, जुझारूपन और बड़े मंचों पर मुकाबले लड़ने की आदत के चलते वह लगातार चर्चा में रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय बॉक्सर ने 2024 में मिसफिट्स बॉक्सिंग में डेब्यू किया था और बहुत कम समय में वह प्रमोशन के सबसे पहचाने जाने वाले अंतरराष्ट्रीय नामों में शामिल हो गए। बड़े इवेंट्स का अनुभव रखने वाले गोयत अब ग्लोबल स्टेज पर लगातार दमदार प्रदर्शन कर अपनी लय बनाए रखना चाहते हैं। तकनीक और संयम है गोयत की ताकत
नीरज गोयत अनुभव, संयम और तकनीकी बॉक्सिंग स्किल्स के साथ रिंग में उतरते हैं। उनकी खासियत टाइमिंग और काउंटर पंच है। वह दूरी को नियंत्रित करते हुए विरोधी की गलतियों का फायदा उठाते हैं। यही वजह रही कि एंथनी टेलर जैसे आक्रामक फाइटर के खिलाफ भी गोयत ने खुद को मजबूत साबित किया। एंथनी टेलर की रणनीति नहीं आई काम
एंथनी टेलर ने 2022 में मिसफिट्स बॉक्सिंग में कदम रखा था और कई जीत के साथ खुद को एक सफल फाइटर के रूप में स्थापित किया। हालांकि, अपने पिछले मुकाबले में उन्हें पूर्व यूएफसी स्टार डैरेन टिल के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। पहले उनकी फाइट डिलन डैनिस से तय थी, लेकिन उसके रद्द होने के बाद टेलर ने नीरज गोयत के खिलाफ वापसी की कोशिश की। टेलर अपनी लगातार दबाव बनाने वाली रणनीति, शारीरिक ताकत और आक्रामक रफ्तार के लिए जाने जाते हैं। वह ज्यादा पंच, क्लिंच वर्क और बेहतर स्टैमिना के जरिए विरोधी को थकाने की कोशिश करते हैं, लेकिन इस मुकाबले में उनकी रणनीति गोयत के सामने सफल नहीं हो सकी। सोशल मीडिया पर बेबाक अंदाज के लिए मशहूर
हरियाणा का यह छोरा विदेशी धरती पर भी अपनी बेबाकी से पीछे नहीं हटता। जो कहना होता है, वह सीधे मुंह पर कह देता है। फेसबुक पर नीरज गोयत के 4 लाख 12 हजार फॉलोअर्स हैं। वह लगातार वीडियो और ब्लॉग पोस्ट करते रहते हैं। इन वीडियो में कई बार वह विदेशियों को करारा जवाब देते हुए नजर आते हैं। कभी वह हरियाणवी पगड़ी में दिखते हैं, तो कभी ब्लेजर में स्टाइलिश लुक में। कभी भारत माता की जय के नारे लगाते हैं, तो कभी भारत के खिलाफ गलत बोलने वालों को सख्त जवाब देते नजर आते हैं। एंथनी टेलर को लेकर भी उन्होंने पहले ही हरियाणवी लहजे में चेतावनी दी थी कि 20 दिसंबर को रिंग में क्या होगा, यह सब देखेंगे। बेगमपुर से अंतरराष्ट्रीय मंच तक का सफर
नीरज गोयत का जन्म हरियाणा के बेगमपुर गांव में हुआ। उन्होंने 2006 में 15 साल की उम्र में, दसवीं कक्षा में पढ़ते हुए बॉक्सिंग शुरू की थी। वह पूर्व विश्व हैवीवेट चैंपियन माइक टायसन को अपना आदर्श मानते हैं। नीरज ने अपने करियर की शुरुआत करनाल के कर्ण स्टेडियम स्थित मुक्केबाजी अकादमी से की थी, उस समय वह छठी कक्षा के छात्र थे। बाद में उनका परिवार यमुनानगर शिफ्ट हो गया, जहां से उन्होंने आगे की ट्रेनिंग जारी रखी। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उपलब्धियां
नीरज ने देश की बड़ी अकादमी पुणे में दाखिला लिया और अपने खेल को निखारा। उन्होंने 2008 के यूथ कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक जीता। 2008 में वह स्पोर्ट्स कोटे से भारतीय सेना में भर्ती हुए। 2014 तक सेना में सेवाएं देने के बाद उन्होंने भारतीय रेलवे में ट्रांसफर ले लिया और वर्तमान में वह रेलवे में अधिकारी हैं। 2016 में ओलिंपिक चयन से पहले वह वेनेजुएला गए, जहां उन्होंने कांस्य पदक जीता। गोयत वेनेजुएला में 2016 ओलिंपिक क्वालीफायर का प्रयास करने वाले पहले भारतीय बने, हालांकि वह मामूली अंतर से क्वालीफाई नहीं कर पाए। WBC एशियाई चैंपियन और बिग बॉस तक का सफर
नीरज गोयत 2015 से 2017 तक लगातार तीन साल WBC एशियाई चैंपियन रहे। उनके प्रोफेशनल करियर में अब तक 24 मुकाबले हो चुके हैं, जिनमें उन्होंने 18 जीत दर्ज की हैं, 4 में हार मिली और 2 मुकाबले ड्रॉ रहे। करीब पांच महीने पहले नीरज गोयत रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 में भी नजर आए थे, जहां वह मिड वीक एविक्शन में बाहर हो गए थे। दुबई में एंथनी टेलर पर मिली इस जीत के बाद नीरज गोयत एक बार फिर सुर्खियों में हैं और भारतीय बॉक्सिंग के लिए यह जीत गर्व का विषय बन गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *