हरियाणा ओलिंपिक एसोसिएशन (HOA) ने खिलाड़ियों और कोचों को सोशल मीडिया पर हथियार, हिंसा या गलत तरह के वीडियो डालने के खिलाफ सख्त एडवाइजरी जारी की है। कुछ खिलाड़ियों के बंदूक और हथियार दिखाने वाले वीडियो वायरल होने के बाद अर्जुन और भीम पुरस्कार विजेताओं समेत कई वरिष्ठ खिलाड़ियों ने लिखित शिकायत की थी। इसी शिकायत और रोहतक के एडवोकेट राजनारायण पंघाल की एप्लिकेशन पर कार्रवाई करते हुए HOA ने साफ चेतावनी दी है कि ऐसे वीडियो डालने वाले खिलाड़ियों पर प्रतिबंध, निलंबन और अन्य अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। मनीषा मौण के वायरल वीडियो पर हुआ था विवाद साहिल और अनु रानी शादी में हर्ष फायरिंग कर फंसे हरियाणा ओलिंपिक एसोसिएशन द्वारा जारी आदेश की कॉपी
हरियाणा ओलिंपिक संघ की खिलाड़ियों को वार्निंग:हथियारों संग वीडियो बनाया तो बैन लगेगा; बॉक्सरों की पोस्ट के बाद एडवाइजरी


