अजमेर में एक बुजुर्ग को प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना में रजिस्ट्रेशन करना भारी पड़ गया। साइबर ठगों ने बुजुर्ग से संपर्क कर उसे रजिस्ट्रेशन के नाम पर झांसे में लेते हुए विभिन ट्रांजैक्शन के जरिए 250000 रुपए हड़प लिए। जब ठगों ने सब्सिडी के 18% जीएसटी मांगे तो इस पर पीड़ित को साइबर ठगी होने की जानकारी प्राप्त हुई। पीड़ित की ओर से मामले की शिकायत साइबर पोर्टल और क्रिश्चियन गंज थाने में दी गई है। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस के अनुसार जनता कॉलोनी निवासी प्रदीप कुमार गुप्ता की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पीड़ित ने बताया कि नवंबर 2025 में उन्होंने गूगल पर प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना के अंतर्गत दिए गए लिंक पर आवेदन किया था। इसके बाद उन्हें एक कॉल आया और ठगों की ओर से उन्हें पूरे प्रक्रिया की जानकारी दी गई। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि बाद में ठगों के द्वारा उसे रजिस्ट्रेशन करवाया गया। रजिस्ट्रेशन उसकी पत्नी के नाम पर भेजा गया था। इसके बाद ठगों के द्वारा रजिस्ट्रेशन और जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध करवाने सहित विभिन्न झांसे देते हुए करीब 250000 रुपए ले लिए। बाद में जब पीड़ित से सब्सिडी आने पर 18% जीएसटी मांगा तो पीड़ित को ठगों पर शंक हो गया। पीड़ित के द्वारा तुरंत साइबर पोर्टल और क्रिश्चियन गंज थाने में शिकायत दी गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू कर दी है।


