जेल से रंगदारी मांगने वाला ज्ञानेंद्र कोठरी में शिफ्ट:बागपत के स्कूल प्रबंधक से मांगी थी 20 लाख की रंगदारी, बन्दी के साथ भी की मारपीट

जेल से रंगदारी मांगने वाला ज्ञानेंद्र कोठरी में शिफ्ट:बागपत के स्कूल प्रबंधक से मांगी थी 20 लाख की रंगदारी, बन्दी के साथ भी की मारपीट

ललितपुर जेल में बंद गैंगस्टर ज्ञानेंद्र ढाका के पास से मोबाइल फोन और सिम बरामद हुआ है। आरोप है कि इसी फोन से उसने बागपत के एक स्कूल प्रबंधक से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी और बेटे की हत्या की धमकी दी थी। इस घटना के बाद ज्ञानेंद्र ढाका को तन्हाई कोठरी में शिफ्ट कर दिया गया है। गुरुवार को तलाशी के दौरान ज्ञानेंद्र ढाका के पास से मोबाइल और सिम बरामद किए गए। इसके बाद ज्ञानेंद्र ने गैंगस्टर के आरोप में जेल में बंद ललितपुर निवासी धीरज अहिरवार पर नुकीली चम्मच से हमला कर दिया, जिससे धीरज घायल हो गया। प्रभारी जेल अधीक्षक जीवन सिंह ने जेल नियमों के उल्लंघन के आरोप में ज्ञानेंद्र ढाका के खिलाफ कोतवाली सदर में एफआईआर दर्ज कराई है। घायल धीरज अहिरवार की शिकायत पर भी ज्ञानेंद्र ढाका के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज की गई है। जेल में मोबाइल और सिम मिलने के मामले में मुख्यालय कारागार ने जांच कराई। लापरवाही पाए जाने पर प्रभारी जेल अधीक्षक जीवन सिंह, उप कारापाल प्रिंस बाबू और वार्डन अजय कुशवाहा को गुरुवार शाम निलंबित कर दिया गया। पूरे मामले की जांच डीआईजी जेल कानपुर को सौंपी गई है। ज्ञानेंद्र ढाका को चार महीने पहले 25 जून को ललितपुर जेल भेजा गया था। उसे दिल्ली पुलिस ने बागपत के ढिकौली गांव के हिस्ट्रीशीटर प्रवीण उर्फ बब्बू की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था। प्रवीण की हत्या 28 अक्टूबर 2024 की रात पांच गोलियां मारकर और बलकटी से हमला कर की गई थी। ज्ञानेंद्र ढाका पर 2007 के डिप्टी जेलर मेरठ नरेंद्र द्विवेदी हत्याकांड सहित दस हत्याओं समेत 35 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *