गुरुग्राम पुलिस ने वाइन शॉप मालिक झुंझुनूं से पकड़ा:नारनौल का रहने वाला; छापेमारी में मिली थी भारी मात्रा में अवैध शराब

गुरुग्राम पुलिस ने वाइन शॉप मालिक झुंझुनूं से पकड़ा:नारनौल का रहने वाला; छापेमारी में मिली थी भारी मात्रा में अवैध शराब

गुरुग्राम में एक वाइन शॉप से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद होने के मामले में पुलिस ने वाइन शॉप के मालिक को गिरफ्तार किया है। यह शराब बिना होलोग्राम और ट्रैक-ट्रेस स्ट्रिप्स के थी। एसीपी ईस्ट अमित भाटिया ने बताया कि आबकारी विभाग की शिकायत पर सिग्नेचर टावर स्थित शराब की दुकान पर छापा मारा गया था। छापेमारी के दौरान दुकान के दो कमरों से कुल 3,921 पेटियां और 176 बोतलें अवैध विदेशी शराब बरामद की गईं। बरामद शराब में होलोग्राम और ट्रैक-ट्रेस स्ट्रिप्स नहीं पाए गए थे। इस मामले की जांच पुलिस थाना सेक्टर 40 को सौंपी गई और एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। झुंझुनूं से पकड़ा आरोपी, नारनौल का रहने वाला एसीपी ईस्ट के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया था। एसआईटी ने कार्रवाई करते हुए वाइन शॉप के एक मालिक अंकुश गोयल (40), निवासी गुरु नानक मोहल्ला, नारनौल (हरियाणा) को झुंझुनूं (राजस्थान) से गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में अंकुश गोयल ने बताया कि वाइन शॉप में उसके सहित तीन मालिक हैं और उसका भी इसमें शेयर है। आरोपी ने खुलासा किया कि बरामद विदेशी शराब उसके और अन्य साथी के माध्यम से वाइन शॉप में संग्रहित की गई थी। यह विदेशी शराब कस्टम ड्यूटी की चोरी करके लाए थे और बिना एक्साइज ड्यूटी चुकाए इसे बेचकर सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगा रहे थे। अब तक दो आरोपी गिरफ्तार पुलिस अब गिरफ्तार वाइन शॉप मालिक को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। इस मामले में अब तक आरोपी अंकुश गोयल और वाइन शॉप के मैनेजर अजय सहित कुल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस अन्य वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *