गुजरात एटीएस ने ISIS के तीन आतंकी पकड़े:देश में कई जगह हमले करने की प्लानिंग कर रहे थे, हथियार जमा करने पहुंचे थे गुजरात

गुजरात एटीएस ने ISIS के तीन आतंकी पकड़े:देश में कई जगह हमले करने की प्लानिंग कर रहे थे, हथियार जमा करने पहुंचे थे गुजरात

गुजरात एटीएस ने आतंकी गतिविधियों में शामिल तीन लोगों को अहमदाबाद के अडालज से गिरफ्तार किया है। एटीएस टीम पिछले कुछ दिनों से इन पर नजर रख रही थी। पुख्ता जानकारी मिलने के बाद एटीएस ने रविवार सुबह तीनों को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला है कि तीनों आईएसआईएस के लिए काम कर रहे थे। देश में कई जगहों पर हमले की योजना थी
एटीएस को जानकारी मिली है कि आतंकी हथियार इकट्ठा करने के लिए गुजरात आ रहे थे और इनकी योजना देश में कई जगहों पर हमले करने की थी। तीनों आतंकी दो अलग-अलग मॉड्यूल का हिस्सा हैं। एटीएस के रडार पर मौजूद आतंकी देश में किन जगहों पर हमला करने वाले थे, इसकी जाच शुरू कर दी गई है। गुजरात एटीएस दोपहर 1:00 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आगे की जानकारी देगी। 4 महीने पहले भी पकड़ाए थे 4 आतंकी
इससे पहले गुजरात एटीएस ने अगस्त महीने में चार आतंकियों को गिरफ्तार किया था। इनमें से दो को गुजरात, एक दिल्ली और एक नोएडा से अरेस्ट किया गया था। चारों नकली नोटों के रैकेट और आतंकी संगठन से लोगों को जोड़ने का काम कर रहे थे। ये ऐसे एप्स का उपयोग कर रहे थे जिसमें कंटेंट अपने आप डिलीट हो जाता है। चारों अल कायदा से जुड़े अल कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) के लिए काम कर रहे थे। ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और कुछ संदिग्ध ऐप्स के जरिए लोगों से संपर्क कर रहे थे। सीमा पार के आतंकियों से संपर्क
एटीएस के मुताबिक आरोपियों की उम्र 20 से 25 साल के बीच है और ये भारत में आतंकी हमलों की साजिश रच रहे थे। इन आतंकियों को कुछ खास और संवेदनशील ठिकानों को निशाना बनाने के निर्देश दिए गए थे। ये चारों आतंकी सोशल मीडिया ऐप्स के माध्यम से एक-दूसरे से जुड़े हुए थे। जांच में यह भी सामने आया है कि इनका संपर्क सीमा पार बैठे आतंकियों से भी था। गुजरात एटीएस और केंद्रीय एजेंसियां अब इनके नेटवर्क, फंडिंग, ट्रेनिंग और विदेशी संपर्कों की कड़ियां जोड़ने में जुटी हैं। इनसे पूछताछ के बाद और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। —————————————– ये खबर भी पढ़ें…. कश्मीर में पाकिस्तान का नेटवर्क, 120 जगह छापे:आतंकियों के रिश्तेदार फैला रहे प्रोपेगेंडा; सिम कार्ड, डिजिटल डिवाइस जब्त कश्मीर घाटी में आतंक नेटवर्क को तोड़ने के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। जम्मू-कश्मीर पुलिस, काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर और नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की संयुक्त टीमों ने 120 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की। पूरी खबर पढ़ें… HUT के 18वें आतंकी के खिलाफ चार्जशीट दायर:एनआईए कोर्ट में पांच अन्य आरोपियों पर अतिरिक्त आरोप लगाए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 2023 में मध्य प्रदेश में सामने आए हिज्ब-उत-तहरीर (HuT) से जुड़े आतंकी साजिश मामले में 18वें आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। 5 अन्य आरोपियों पर अतिरिक्त आरोप लगाए हैं। एनआईए ने भोपाल स्थित एनआईए की विशेष अदालत में इस मामले में पहली पूरक चार्जशीट दाखिल की। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *