लुधियाना में मनी राम बलवंत राय पर GST की कार्रवाई:देर रात तक चली कार्रवाई आज भी जारी रहेगी जांच

लुधियाना में मनी राम बलवंत राय पर GST की कार्रवाई:देर रात तक चली कार्रवाई आज भी जारी रहेगी जांच

लुधियाना में पविलियन चौक स्थित मशहूर मनी राम बलवंत राय कॉस्मेटिक शॉप पर सोमवार दोपहर GST विभाग की टीम ने अचानक छापेमारी की। टीम के पहुंचते ही दुकान के अंदर-बाहर जाने पर रोक लगा दी गई। अधिकारियों ने टेक्स चोरी के शक में पूरे प्रतिष्ठान को सील कर दस्तावेजों की गहन जांच शुरू कर दी है। मौके से बाहर निकले एक कर्मचारी ने बताया कि विभागीय अधिकारी अपनी नियमित प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं,जिसमें समय लग सकता है। उसी के आधार पर कार्रवाई देर रात तक खिंच सकती है। सूत्रों के मुताबिक, टीम की लंबी मौजूदगी को देखते हुए अधिकारियों के लिए देर रात खाने की व्यवस्था भी करवाई गई है, जिससे संकेत मिलता है कि जांच रात तक जारी रह सकती है। हालांकि विभाग की ओर से अब तक किसी भी तरह का औपचारिक बयान जारी नहीं किया गया है। इधर, पविलियन चौक पर मौजूद स्थानीय व्यापारी और राहगीर पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं दुकान का सामान्य संचालन विभागीय कार्रवाई पूरी होने तक पूरी तरह बंद कर दिया गया है। GST विभाग आमतौर पर अपनी जांच बिना सार्वजनिक जानकारी साझा किए पूरी करता है, इसलिए आधिकारिक पुष्टि के बिना मामले की वास्तविक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *