हरियाणा के देसी छोरे और ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा के विवाह उपरांत रिसेप्शन कार्यक्रम को लेकर करनाल में खासा उत्साह है। करनाल शहर के द ईडन जन्नत हाल में आज होने वाली इस रिसेप्शन पार्टी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। आयोजन को भव्य और यादगार बनाने के लिए डेकोरेशन, गेस्ट एंट्री से लेकर खानपान तक की पूरी जिम्मेदारी मुंबई की एक विशेष टीम को सौंपी गई है। कार्यक्रम स्थल पर किसी भी तरह की कमी न रहे, इसके लिए हर स्तर पर बारीकी से तैयारी की जा रही है। द ईडन जन्नत हाल के प्रबंधन को जानकारी नहीं रिसेप्शन पार्टी के आयोजन में प्रोफेशनल टच देने के लिए मुंबई से आई टीम पूरे इंतजाम देखेगी। डेकोरेशन की थीम, गेस्ट के स्वागत की व्यवस्था, बैठने का प्लान और खाने-पीने की पूरी रूपरेखा इसी टीम द्वारा तैयार की जा रही है। द ईडन जन्नत हाल के प्रबंधन को अभी तक यह जानकारी नहीं दी गई है कि कौन-कौन से वीआईपी गेस्ट पहुंचेंगे और उनके लिए क्या विशेष इंतजाम होंगे। इसके बावजूद स्थल प्रबंधन भी हर संभावित जरूरत को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाओं में जुटा हुआ है। 25 को करनाल और 27 को दिल्ली में रिसेप्शन नीरज चोपड़ा के चाचा भीम चोपड़ा ने दैनिक भास्कर एप से बातचीत में बताया कि 25 दिसंबर को करनाल में रिसेप्शन कार्यक्रम होगा। इसके अलावा 27 दिसंबर को दिल्ली के लीला होटल में एक और रिसेप्शन पार्टी रखी गई है, जो खासतौर पर वीआईपी और अन्य विशिष्ट अतिथियों के लिए होगी। इन तीनों रिसेप्शन पार्टियों में नीरज और हिमानी के दोनों परिवार शामिल रहेंगे। ढाई हजार से ज्यादा लोगों को भेजा न्योता भीम चोपड़ा के अनुसार, इन रिसेप्शन कार्यक्रमों के लिए करीब ढाई हजार लोगों को न्योता भेजा गया है। वीआईपी गेस्ट की सूची अलग से तैयार की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी न्योता भेजा गया है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी नीरज खुद संभाल रहे हैं। इसके अलावा पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत कई बड़े नेता और नामचीन हस्तियों को भी आमंत्रण दिया गया है। प्रधानमंत्री और पूर्व राष्ट्रपति को दिया गया निमंत्रण नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित अन्य बड़े नेताओं से मुलाकात कर उन्हें व्यक्तिगत रूप से रिसेप्शन पार्टी का न्योता दिया था। इस मुलाकात के बाद से ही कार्यक्रम को लेकर चर्चाएं और तेज हो गई हैं। गुपचुप हुई थी शादी, अब भव्य आयोजन पानीपत के खंडरा गांव के रहने वाले नीरज चोपड़ा ने सोनीपत की रहने वाली टेनिस प्लेयर हिमानी मोर से 16 जनवरी 2025 को शादी की थी। यह शादी हिमाचल प्रदेश के सोलन स्थित एक रिसॉर्ट में बेहद सादगी और गुपचुप तरीके से संपन्न हुई थी। शादी के दौरान केवल परिवार के करीबी सदस्य और दोस्त ही मौजूद थे। इसके बाद से ही भव्य रिसेप्शन को लेकर चर्चाएं चल रही थी, जो अब साकार हो रही हैं। स्पोर्ट्स फैमिली होने से बढ़ी नजदीकियां एक मीडिया चैनल से बातचीत में नीरज चोपड़ा ने अपनी शादी को लेकर कहा था कि वे हिमानी को पहले से जानते थे। इसकी सबसे बड़ी वजह दोनों का स्पोर्ट्स फैमिली से होना है। हिमानी के पिता कबड्डी खिलाड़ी रहे हैं, जबकि भाई रेसलर और बॉक्सर हैं। हिमानी खुद भी टेनिस प्लेयर रही हैं, लेकिन इंजरी के चलते उन्होंने पढ़ाई पर ज्यादा फोकस किया। नीरज ने बताया कि जब उन्होंने जेवलिन थ्रो शुरू किया, तब उनकी भी एक स्पोर्ट्स फैमिली बन गई और इसी दौरान दोनों परिवारों का मिलना-जुलना बढ़ा। प्रतियोगिता सीजन के कारण टला समारोह नीरज चोपड़ा ने यह भी कहा था कि उनकी शादी की जानकारी परिवार और करीबी दोस्तों को थी। वे सभी को अच्छे तरीके से आमंत्रित करना चाहते थे, लेकिन उसी समय उनका ट्रेनिंग शेड्यूल और प्रतियोगिता सीजन शुरू होने वाला था। ऐसे में बड़े स्तर पर आयोजन करना संभव नहीं हो पाया। अब वे जल्द ही सभी से मिलकर यह खुशी साझा करेंगे। गांव की परंपरा निभाने का भी वादा नीरज ने यह भी स्पष्ट किया था कि गांव में शादी के दौरान पूरे गांव को बुलाने की परंपरा होती है और वे इसे जरूर निभाएंगे। गांव के लोग नाराज नहीं हैं और वे उनकी व्यस्तताओं को समझते हैं। पहले भी जब उनकी बहन की शादी हुई थी या टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर लौटे थे, तब पूरे गांव के लिए भोज का आयोजन किया गया था। नीरज ने कहा कि जब वे फ्री होंगे और हिमानी की पढ़ाई भी पूरी हो जाएगी, तब गांव में भी कार्यक्रम किया जाएगा। सेना में शानदार सफर और हालिया सम्मान करीब दो महीने पहले 22 अक्टूबर को नीरज चोपड़ा को टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल (मानद) की उपाधि दी गई थी। दिल्ली में हुए अलंकरण समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया। इस अवसर पर उनकी मां सरोज देवी, पिता सतीश चोपड़ा, चाचा भीम चोपड़ा और पत्नी हिमानी मोर भी मौजूद थी। नीरज चोपड़ा 26 अगस्त 2016 को सेना में नायब सूबेदार के पद पर भर्ती हुए थे। 2021 में वे सूबेदार बने और टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद उन्हें परम विशिष्ट सेवा मेडल दिया गया। 2022 में उन्हें सूबेदार मेजर के पद पर पदोन्नति मिली थी।
गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा का करनाल में ग्रैंड रिसेप्शन:मुंबई टीम संभालेगी इंतजाम, 27 दिसंबर को दिल्ली के लीला होटल में कार्यक्रम


