बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने अपनी पत्नी सुनीता आहूजा द्वारा अपने परिवार के पंडित के बारे में की गई टिप्पणी को लेकर माफी मांगी है। गोविंदा ने 4 नवंबर को एक वीडियो जारी कर कहा, “आदरणीय पंडित मुकेश शुक्ला जी अत्यंत योग्य, प्रमाणिक और बड़े गुणी व्यक्ति हैं। यज्ञ-विधि और प्रयोग की गहन समझ रखने वाले ऐसे चुनिंदा लोग और परिवार उत्तर प्रदेश में बहुत कम हैं। मुझे लगता है कि आप और आपका परिवार उन्हीं में से एक हैं। आपके पिताजी, आदरणीय जटाधारी जी से हमारा घर-परिवार कई वर्षों से जुड़ा रहा है। मेरी आदरणीय धर्मपत्नी ने आपके विषय में कुछ अपशब्द कहे, उसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूं और उनका खंडन भी करता हूं।” उन्होंने आगे कहा, “पंडित मुकेश जी और उनका परिवार मुश्किल समय में मेरे साथ रहा है। मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं।” सुनीता ने गोविंदा के पुजारी पर की थी टिप्पणी दरअसल, इस पूरे मामले की शुरुआत हाल ही में तब हुई, जब गोविंदा की पत्नी ने एक्टर पारस छाबड़ा के साथ एक पॉडकास्ट किया। बातचीत के दौरान पारस ने कहा -‘हर ज्योतिषी सही नहीं होता’, तो इस पर सुनीता ने जवाब दिया, “हमारे घर में भी एक है, गोविंदा का पुजारी।” उन्होंने आगे कहा, “वो पूजा करवाते हैं और 2 लाख रुपए लेते हैं। मैं कहती हूं कि खुद पूजा करो, उनकी कराई पूजा से कुछ नहीं होता।” सुनीता ने यह भी कहा, “भगवान आपके अपने हाथों से की गई पूजा स्वीकार करते हैं। मैं किसी को पैसे देकर भक्ति नहीं करती। डरने वाला ही डरता है।”


