भोपाल लोकसभा क्षेत्र के सांसद आलोक शर्मा ने मंगलवार को बांग्लादेश में हुई घटनाओं को लेकर सीहोर में एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भारत सरकार से मांग की कि बांग्लादेश में रह रहे हिंदू भाइयों को भारत लाने का मार्ग प्रशस्त किया जाए। सांसद शर्मा ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हुई घटनाओं पर भारत सरकार को गंभीरता से विचार करना चाहिए। उन्होंने जोर दिया कि भारत सरकार को कूटनीति के तहत सभी विकल्पों का अध्ययन करते हुए बांग्लादेश के हिंदू समुदाय को भारत लाने की दिशा में कदम उठाने चाहिए। गौरतलब है कि सांसद आलोक शर्मा सीहोर के बाल बिहार मैदान में आयोजित एक कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल होने पहुंचे थे, जहां उन्होंने यह बात कही।


