देवरिया के सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार सुबह टहलते समय कृषि विभाग के एक कर्मचारी की अचानक मौत हो गई। केंद्रीय विद्यालय के सामने चेरो चौराहे पर हुई इस घटना के बाद उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान जनार्दन प्रसाद (लगभग 43 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पिपराइच, जनपद गोरखपुर के निवासी थे। वह चेरो में किराए के मकान में रहते थे और कृषि विभाग, चेरो में कार्यरत थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जनार्दन प्रसाद रोज की तरह सुबह टहलने निकले थे, तभी सड़क किनारे अचानक गिर पड़े। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें संभाला और एम्बुलेंस की मदद से सलेमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और आवश्यक पूछताछ की। प्रारंभिक तौर पर मौत का कारण हृदयाघात माना जा रहा है। हालांकि, मृत्यु का स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगा।


