गाजियाबाद में मेड लाखों का सामान ले उड़ी:DU के पूर्व डिप्टी रजिस्ट्रार के घर चोरी, CCTV से अरेस्ट

गाजियाबाद में मेड लाखों का सामान ले उड़ी:DU के पूर्व डिप्टी रजिस्ट्रार के घर चोरी, CCTV से अरेस्ट

गाजियाबाद के वैभव खंड स्थित Krishna Apra Gardens सोसायटी के टॉवर A2-1201 में एक महिला फायदा उठाकर घर से लाखों रुपये के जेवरात, 10 हजार रुपये और मोबाइल लेकर फरार हो गई। इस घटना की सीसी टीवी के आधार पर इंदिरापुरम पुलिस ने नोएडा के सेक्टर 62 से आरोपी मेड को अरेस्ट करते हुए सामान बरामद कर लिया है। CCTV में कैद हुई महिला घटना 1 नवंबर की दोपहर करीब 2:30 बजे की है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व रजिस्ट्रार अरविंद वर्मा यहां अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। उनकी बेटी दूसरी सासाेयटी में रह रही हैं, जबकि बेटा पत्नी के साथ बाहर रह रहे हैं। खाना बनाने वाली मेड समय दरवाजा बाहर से बंद कर गई, जिससे घर के भीतर ही रिटायर्ड डिप्टी रजिस्ट्रार अरविंद वर्मा और उनकी पत्नी अंदर ही कैद रह गए। फ्लैट के बाहर लगे कैमरे में आरोपी मेड को कई भारी बैग लेकर बाहर निकलते हुए साफ़ देखा गया है। यह सब कुछ दिन-दहाड़े हुआ और किसी ने उसे रोका तक नहीं। बाद में जब परिजनों ने जांच की, तो घर से दो मोबाइल फोन, नकदी और सोने के गहने गायब मिले। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मेड को अरेस्ट कर लिया है। सामान भी बरामद कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *