पलवल जिले के गुलावद गांव में खेत में काम कर रहे एक किसान परिवार पर पड़ोसियों ने हमला कर दिया। हमले में दंपती और उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को उपचार के लिए पलवल के जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बेटे के सिर पर फावड़े से किया वार हसनपुर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि गुलावद गांव की द्रोपती देवी ने पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत के अनुसार वह और उसके पति करण सिंह और बेटा प्रिंस सुबह अपने खेत में ज्वार चारा बांध रहे थे। जब प्रिंस चारा लेने के लिए दूसरे खेत पर गया, तो वहां पहले से मौजूद रामेश्वरी, हरेन्द्र, सुरेन्द्र और राजकुमार ने उसे रोक लिया। आरोपियों ने प्रिंस के सिर पर फावड़े से वार किया, जिससे उसका सिर फट गया और वह जमीन पर गिर गया। गमछे से गला घोंटने की कोशिश बेटे को बचाने के लिए जब द्रोपती देवी और उनके पति करण सिंह मौके पर पहुंचे, तो आरोपियों ने उन्हें भी घेर लिया। आरोप है कि हमलावरों ने स्वापी (गमछा) से करण सिंह का गला घोंटने की कोशिश की और लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा। करण सिंह के मुंह, कमर और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। द्रोपती देवी ने जब अपने पति को बचाने का प्रयास किया, तो उनके साथ भी लात-घूंसों से मारपीट की गई। राहगीरों ने किया बीच-बचाव राहगीरों ने मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव किया और तीनों घायलों को हमलावरों के चंगुल से बचाकर अस्पताल पहुंचाया। आरोप है कि हमलावरों ने धमकी दी है कि यदि उन्हें दोबारा मौका मिला, तो वे इस बार बचे हुए लोगों को जिंदा नहीं छोड़ेंगे। हसनपुर थाना पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


