कल की बड़ी खबर सोने के दाम से जुड़ी रही। सोने की कीमत पुष्य नक्षत्र के मौके पर (14 अक्टूबर) पहली बार सवा लाख के पार पहुंच गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने के दाम 1,997 रुपए बढ़कर 1,26,152 रुपए हो गए हैं। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. सोना पहली बार ₹1.26 लाख पार, आज ₹1997 महंगा हुआ: चांदी के दाम ₹2,775 बढ़कर ₹1.78 लाख के ऑलटाइम हाई पर पहुंचे सोने की कीमत आज पुष्य नक्षत्र के मौके पर (14 अक्टूबर) पहली बार सवा लाख के पार पहुंच गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने के दाम 1,997 रुपए बढ़कर 1,26,152 रुपए हो गए हैं। इससे पहले सोमवार को ये 1,24,155 रुपए पर था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. भारत में ₹1.33 लाख करोड़ निवेश करेगी गूगल:पहला AI हब आंध्र प्रदेश में बनाएगी; CEO पिचाई ने PM मोदी से बात की गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने मंगलवार (14 अक्टूबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की। इस बातचीत के दौरान पिचाई ने PM मोदी को बताया कि उनकी कंपनी अगले पांच साल में भारत में 15 बिलियन डॉलर यानी लगभग 1.33 लाख करोड़ रुपए निवेश करेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. सचिन तेंदुलकर RRP सेमीकंडक्टर के शेयरहोल्डर नहीं:कंपनी ने सफाई दी, इसका शेयर 18 महीने में 57,000% चढ़ा RRP सेमीकंडक्टर ने मंगलवार (14 अक्टूबर) को सफाई दी है कि क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर उनकी कंपनी के शेयरहोल्डर नहीं हैं। कंपनी ने यह बयान तब जारी किया, जब इसके शेयर की कीमतों में अप्रैल 2024 से अब तक 57,000% की तेजी आई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4.भारत ने अमेरिका के लिए पोस्टल सर्विस पर रोक हटाई:कल से पहले की तरह शुरू होगी डाक सेवा; अगस्त में अस्थाई रोक लगाई थी भारत सरकार ने अमेरिका के लिए सभी तरह की पोस्टल सर्विस पर लगी टेम्परेरी रोक हटा दी है। 15 अक्टूबर से अमेरिका के लिए पोस्टल सर्विस पहले की तरह शुरू हो जाएंगी। इससे पहले 25 अगस्त को भारतीय डाक विभाग ने पोस्टल सर्विस पर अस्थाई रोक लगाई थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. टाटा मोटर्स का शेयर 40% नीचे: कंपनी का कॉमर्शियल और पैसेंजर व्हीकल बिजनेस अलग ट्रेड करेगा, निवेशकों को दोनों में बराबर शेयर मिलेंगे 14 अक्टूबर को टाटा मोटर्स के डीमर्जर की रिकॉर्ड डेट रही। यानी आज से कंपनी के शेयर कॉमर्शियल व्हीकल (CV) बिजनेस से अलग होकर ट्रेड करेंगे। डीमर्जर 1 अक्टूबर 2025 से लागू हो चुका है। डीमर्जर प्लान के तहत 3 बड़े बदलाव होंगे… पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 6. सितंबर में थोक महंगाई घटकर 0.13% पर आई:खाने-पीने की चीजों के दाम घटने का असर, अगस्त में 0.52% रही थी सितंबर में थोक महंगाई घटकर 0.13% पर आ गई है। खाने-पीने की चीजें सस्ती होने से महंगाई घटी है। इससे पहले अगस्त थोक महंगाई 0.52% रही थी। कॉमर्स मिनिस्ट्री ने 14 अक्टूबर को थोक महंगाई के आंकड़े जारी किए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…
सोना पहली बार ₹1.26 लाख पार:भारत में ₹1.33 लाख करोड़ निवेश करेगी गूगल; सितंबर में थोक महंगाई घटकर 0.13% पर आई


