सोने-चांदी लगातार तीसरे दिन ऑल टाइम हाई पर:LIC हाउसिंग फाइनेंस ने होम लोन की ब्याज दरें घटाईं, पार्टी में दिखे कारोबारी माल्या-ललित मोदी

सोने-चांदी लगातार तीसरे दिन ऑल टाइम हाई पर:LIC हाउसिंग फाइनेंस ने होम लोन की ब्याज दरें घटाईं, पार्टी में दिखे कारोबारी माल्या-ललित मोदी

कल की बड़ी खबर सोने-चांदी से जुड़ी रही। सोने-चांदी के दाम बुधवार 24 दिसंबर को लगातार तीसरे दिन ऑलटाइम हाई पर रहे। IBJA के अनुसार सोना 344 रुपए बढ़कर 1,36,627 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं, 1 किलो चांदी की कीमत 7,983 रुपए बढ़कर 2,18,983 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। LIC हाउसिंग फाइनेंस (LIC HFL) ने घर खरीदारों को बड़ी राहत देते हुए अपने होम लोन की ब्याज दरों में कटौती का फैसला किया है। कंपनी ने नए होम लोन के लिए शुरुआती ब्याज दर को घटाकर 7.15% कर दिया है। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. सोने-चांदी के दाम लगातार तीसरे दिन ऑल टाइम हाई पर: सोना ₹344 बढ़कर ₹1.37 लाख पर पहुंचा; चांदी इस साल ₹1.33 लाख महंगी हुई सोने-चांदी के दाम बुधवार 24 दिसंबर को लगातार तीसरे दिन ऑलटाइम हाई पर रहे। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार सोना 344 रुपए बढ़कर 1,36,627 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। इससे पहले मंगलवार को ये 1,36,283 रुपए पर था। वहीं, 1 किलो चांदी की कीमत 7,983 रुपए बढ़कर 2,18,983 रुपए प्रति किलो के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गई। कल इसकी कीमत ₹2,11,020/किलो थी। दस दिन में चांदी 30,703 रुपए महंगी हुई है। 11 दिसंबर को इसकी कीमत 1,88,281 रुपए प्रति किलो थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. LIC हाउसिंग फाइनेंस ने होम लोन की ब्याज दरें घटाईं: अब 7.15% शुरुआती रेट पर लोन मिलेगा; 825 से ज्यादा CIBIL स्कोर वालों को सबसे ज्यादा फायदा होगा LIC हाउसिंग फाइनेंस (LIC HFL) ने घर खरीदारों को बड़ी राहत देते हुए अपने होम लोन की ब्याज दरों में कटौती का फैसला किया है। कंपनी ने नए होम लोन के लिए शुरुआती ब्याज दर को घटाकर 7.15% कर दिया है। यह नई दर उन ग्राहकों के लिए अवेलेबल होगी, जिनका क्रेडिट प्रोफाइल यानी CIBIL स्कोर अच्छा है। खास बात यह है कि LIC की यह दर देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI की शुरुआती दरों से भी कम हो गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. कारोबारी माल्या-ललित मोदी का VIDEO: खुद को भारत के ‘दो सबसे बड़े भगोड़े’ कहा; बॉम्बे हाईकोर्ट ने पूछा- माल्या भारत कब लौटेंगे भारत में आर्थिक अपराधी घोषित विजय माल्या और ललित मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें ललित मोदी खुद को और माल्या को भारत के दो सबसे बड़े भगोड़े कह रहा है। वीडियो माल्या के जन्मदिन का है। इसे ललित मोदी ने 22 दिसंबर को खुद पोस्ट किया है। मीडिया में खबर 23 दिसंबर को आई। अपनी पोस्ट में ललित ने लिखा- चलो, फिर से इंटरनेट हिला देता हूं। खासकर आप मीडिया वालों के लिए। जलन के साथ देखते रहिए। वहीं, माल्या अपनी पार्टनर पिंकी लालवानी के साथ मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. 2026 कावासाकी निंजा 650 भारत में लॉन्च, कीमत ₹7.91 लाख: E20 कंप्लाइंट इंजन के साथ ट्रेक्शन कंट्रोल सेफ्टी फीचर, पुराने मॉडल से ₹14,000 महंगी हुई टू-व्हीलर मेकर कंपनी कावासाकी ने आज (24 दिसंबर) अपनी पॉपुलर मिडलवेट स्पोर्ट्स बाइक कावासाकी निंजा 650 का अपडेटेड 2026 मॉडल लॉन्च कर दिया है। मोटरसाइकिल में अब OBD2B एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपडेटेड इंजन दिया गया है और ये E20 पेट्रोल पर भी चल सकेगी। बाइक में डुअल-चैनल ABS के साथ ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम मिलता है। इसकी कीमत एक्स-शोरूम 7.91 लाख रुपए रखी गई है। नए अपडेट के साथ बाइक की कीमत में 14,000 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। यह ट्रायम्फ डेटोना 660, यामाहा R15 400 और होंडा CBR650R जैसी मोटरसाइकिल्स को टक्कर देती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. निसान की कारें 1 जनवरी से 3% तक महंगी होंगी: इनपुट कॉस्ट बढ़ने के कारण फैसला लिया, 2026 में 3 नई गाड़ियां लॉन्च करेगी कंपनी JSW-MG और मर्सीडीज बेंज के बाद बुधवार (24 दिसंबर) को निसान मोटर इंडिया ने भी अपनी कारों की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है। 1 जनवरी 2026 से निसान की कारों के दाम 3% तक बढ़ जाएंगे। वर्तमान में कंपनी भारतीय बाजार में एकमात्र कार मैग्नाइट बेच रही है। जापानी कार निर्माता कंपनी ने इसके पीछे का कारण नहीं बताया है, लेकिन इंडस्ट्री में इनपुट कॉस्ट और करेंसी प्रेशर को मुख्य कारण माना जाता है। कंपनी ने सिर्फ इतना कहा कि पूरे रेंज पर ये बदलाव लागू होंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *