सीतापुर के सदरपुर थाना क्षेत्र में रविवार रात नृत्य कार्यक्रम में जा रही महिलाओं के साथ हुई रोड होल्डअप कर लूट की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। असलहाधारी 4 बदमाशों ने कार सवार डांसरों का रास्ता रोककर सोने के जेवरात लूट लिए। बताया जा रहा है कि लूटे गए जेवरों की कीमत करीब पांच लाख रुपए से अधिक है। हालांकि पुलिस अभी गहनों की लूट से इनकार कर रही है। घटना सदरपुर थाना क्षेत्र के रूसहड़ गांव मार्ग पर हुई। जानकारी के अनुसार, सरैया के बृजवासी मंडी क्षेत्र की चार नृतकी महिलाएं रविवार देर शाम एक कार से रूसहड़ गांव में आयोजित नृत्य कार्यक्रम में जा रही थीं। बताया जाता है कि कार्यक्रम का आयोजन सागर पुत्र रामनरेश नामक युवक ने किया था, जिसने फोन पर नर्तकियों को बुक किया और लोकेशन भेजी थी। बताया जाता है कि महिलाएं जब लोकेशन के अनुसार नहर पटरी मार्ग पर पहुंचीं, तो सड़क पर एक पेड़ की डाल पड़ी देखकर चालक ने कार रोक दी। इसी बीच झाड़ियों में छिपे चार नकाबपोश बदमाश अचानक बाहर आए और असलहे के बल पर महिलाओं को धमकाते हुए उनसे सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। घटना के बाद महिलाओं ने शोर मचाया तो आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही सदरपुर थाना पुलिस व क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने पूरे क्षेत्र की नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। सीओ महमूदाबाद वेद प्रकाश ने बताया कि पीड़िताओं के बयान दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। गहनों के लूट की घटना की जांच की जा रही है। घटना के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं। इस वारदात से क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है।


