कोडरमा में कफ सिरप पीने से बच्ची की मौत:खांसी के बाद मां ने लोकल दुकान से खरीदा था, सिविल सर्जन ने दिए जांच के आदेश

कोडरमा में कफ सिरप पीने से बच्ची की मौत:खांसी के बाद मां ने लोकल दुकान से खरीदा था, सिविल सर्जन ने दिए जांच के आदेश

कोडरमा जिले में कफ सिरप पीने के बाद डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत का मामला सामने आने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। मृत बच्ची की पहचान रवि भुइयां की पुत्री रागिनी कुमारी के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, रागिनी को पिछले दो दिनों से खांसी की शिकायत थी। इसी को लेकर परिवार के लोगों ने दूधीमाटी चौक के पास स्थित एक मेडिकल दुकान से खांसी का सिरप खरीदा था। परिजनों ने जैसे ही बच्ची को सिरप पिलाया, कुछ ही समय बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। बच्ची को बेचैनी होने लगी। उसकी हालत तेजी से खराब होने लगी, जिससे घर में अफरातफरी मच गई। सदर अस्पताल में मृत घोषित बच्ची की हालत गंभीर होते देख परिजन आनन-फानन में उसे कोडरमा सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने बच्ची की जांच की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने जांच के बाद रागिनी को मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया और अस्पताल परिसर में मातम पसर गया। मृत बच्ची की मां ने बताया कि गुरुवार शाम को अचानक रागिनी की तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि खांसी के लिए जो सिरप मेडिकल स्टोर से लिया गया था, उसी के सेवन के बाद बच्ची की हालत बिगड़ी और उसकी जान चली गई। ड्रग इंस्पेक्टर को जांच का निर्देश इस घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। कोडरमा के सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि कफ सिरप पीने के बाद बच्ची की मौत की सूचना मिली है। मामले को गंभीरता से लेते हुए ड्रग इंस्पेक्टर को पूरे प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि सिरप किस कंपनी का था। उसकी एक्सपायरी डेट क्या थी। उसे किस तरह से दिया गया, इन सभी बिंदुओं की जांच की जाएगी। साथ ही मेडिकल दुकान की भूमिका की भी जांच होगी। सिविल सर्जन ने स्पष्ट किया कि बच्ची की मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा जांच पूरी होने के बाद ही हो सकेगा।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *