हाजीपुर स्टेशन पर गर्डर लॉन्चिंग, ट्रेनें होंगी लेट:समस्तीपुर से गुजरने वाली ट्रेनों का टाइम बदला, शहीद-गोंदिया एक्सप्रेस बदले हुए समय से चलेगी

हाजीपुर स्टेशन पर गर्डर लॉन्चिंग, ट्रेनें होंगी लेट:समस्तीपुर से गुजरने वाली ट्रेनों का टाइम बदला, शहीद-गोंदिया एक्सप्रेस बदले हुए समय से चलेगी

पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर सोनपुर रेल खंड के हाजीपुर स्टेशन पर आज गार्डर लॉन्चिंग होगी। इसको देखते हुए इस रूट से गुजरने वाली कई ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है। उसे 2 से 3 घंटा निर्धारित कर चलाया जाएगा। समस्तीपुर रेलवे मंडल प्रशासन की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार हाजीपुर स्टेशन पर गर्डर लॉन्चिंग के लिए 24 दिसंबर को 12.30 बजे से 15.30 बजे तक 3 घंटे का यातायात और पावर ब्लॉक लिया जाएगा । पुर्ननिर्धारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें 1. गोरखपुर से 24 दिसम्बर, 2025 को खुलने वाली 15028 गोरखपुर-सम्बलपुर मौर्य एक्सप्रेस अपने पूर्व निर्धारित समय से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर और मार्ग में 35 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। जयनगर से 24 दिसम्बर को खुलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस अपने पूर्व निर्धारित समय से 155 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी। बरौनी से 24 दिसम्बर को खुलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस अपने पूर्व निर्धारित समय से 135 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी। रेलवे मंडल के जोगबनी से 24 दिसम्बर को खुलने वाली 13211 जोगबनी-दानापुर एक्सप्रेस अपने पूर्व निर्धारित समय से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी। देवरिया से 24 दिसम्बर को खुलने वाली 75219 देवरिया-सोनपुर पैसेंजर अपने पूर्व निर्धारित समय से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी। थावे से 24 दिसम्बर को खुलने वाली 18182 थावे-टाटा एक्सप्रेस अपने पूर्व निर्धारित समय से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी। नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें टाटा से 23 दिसम्बर को खुलने वाली 18181 टाटा-थावे एक्सप्रेस दानापुर और सोनपुर मंडल में 135 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। अमृतसर से 23 दिसम्बर, 2025 को खुलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस पूर्वोत्तर रेलवे में 120 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। नई दिल्ली से 23 दिसम्बर को खुलने वाली 15566 नई दिल्ली-ललितग्राम वैशाली एक्सप्रेस पूर्वोत्तर रेलवे में 100 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। नई दिल्ली से 23 दिसम्बर‌ को खुलने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पूर्वोत्तर रेलवे में 50 मिनट एवं सोनपुर मंडल में 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। अहमदाबाद से 23 दिसम्बर को खुलने वाली 19483 अहमदाबाद-सहरसा एक्सप्रेस दानापुर मंडल में 75 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। दानापुर से 24 दिसम्बर को खुलने वाली 15516 दानापुर-नरकटियागंज एक्सप्रेस दानापुर मंडल में 20 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर सोनपुर रेल खंड के हाजीपुर स्टेशन पर आज गार्डर लॉन्चिंग होगी। इसको देखते हुए इस रूट से गुजरने वाली कई ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है। उसे 2 से 3 घंटा निर्धारित कर चलाया जाएगा। समस्तीपुर रेलवे मंडल प्रशासन की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार हाजीपुर स्टेशन पर गर्डर लॉन्चिंग के लिए 24 दिसंबर को 12.30 बजे से 15.30 बजे तक 3 घंटे का यातायात और पावर ब्लॉक लिया जाएगा । पुर्ननिर्धारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें 1. गोरखपुर से 24 दिसम्बर, 2025 को खुलने वाली 15028 गोरखपुर-सम्बलपुर मौर्य एक्सप्रेस अपने पूर्व निर्धारित समय से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर और मार्ग में 35 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। जयनगर से 24 दिसम्बर को खुलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस अपने पूर्व निर्धारित समय से 155 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी। बरौनी से 24 दिसम्बर को खुलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस अपने पूर्व निर्धारित समय से 135 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी। रेलवे मंडल के जोगबनी से 24 दिसम्बर को खुलने वाली 13211 जोगबनी-दानापुर एक्सप्रेस अपने पूर्व निर्धारित समय से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी। देवरिया से 24 दिसम्बर को खुलने वाली 75219 देवरिया-सोनपुर पैसेंजर अपने पूर्व निर्धारित समय से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी। थावे से 24 दिसम्बर को खुलने वाली 18182 थावे-टाटा एक्सप्रेस अपने पूर्व निर्धारित समय से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी। नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें टाटा से 23 दिसम्बर को खुलने वाली 18181 टाटा-थावे एक्सप्रेस दानापुर और सोनपुर मंडल में 135 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। अमृतसर से 23 दिसम्बर, 2025 को खुलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस पूर्वोत्तर रेलवे में 120 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। नई दिल्ली से 23 दिसम्बर को खुलने वाली 15566 नई दिल्ली-ललितग्राम वैशाली एक्सप्रेस पूर्वोत्तर रेलवे में 100 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। नई दिल्ली से 23 दिसम्बर‌ को खुलने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पूर्वोत्तर रेलवे में 50 मिनट एवं सोनपुर मंडल में 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। अहमदाबाद से 23 दिसम्बर को खुलने वाली 19483 अहमदाबाद-सहरसा एक्सप्रेस दानापुर मंडल में 75 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। दानापुर से 24 दिसम्बर को खुलने वाली 15516 दानापुर-नरकटियागंज एक्सप्रेस दानापुर मंडल में 20 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *