भारत के वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल विजय हजारे ट्रॉफी खेलेंगे। सोमवार को पंजाब ने टूर्नामेंट के लिए अपनी 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया, जिसमें गिल के साथ अभिषेक शर्मा और अर्शदीप सिंह जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। पंजाब अपने अभियान की शुरुआत 24 दिसंबर को महाराष्ट्र के खिलाफ करेगा। हालांकि, गिल, अभिषेक और अर्शदीप कितने मैच खेल पाएंगे, इसे लेकर स्थिति साफ नहीं है, क्योंकि भारत को 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है। गिल का चयन इसलिए भी अहम माना जा रहा है, क्योंकि उन्हें हाल ही में भारत की आगामी टी-20 वर्ल्ड कप टीम और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर कर दिया गया था। ऐसे में विजय हजारे ट्रॉफी गिल के लिए खुद को दोबारा साबित करने, फॉर्म में लौटने और व्हाइट-बॉल क्रिकेट में अपनी क्लास दिखाने का बड़ा मौका होगी। पंजाब के सभी मैच जयपुर होंगे
पंजाब अपने सभी सात लीग मुकाबले जयपुर में खेलेगी। पिछले सीजन में क्वार्टर फाइनल में बाहर होने के बावजूद इस बार टीम को खिताब का मजबूत दावेदार माना जा रहा है। बल्लेबाजी में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा के अलावा प्रभसिमरन सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, नमन धीर, रमनदीप सिंह, सनवीर सिंह और हरप्रीत ब्रार टीम को गहराई और मजबूती प्रदान करते हैं। अर्शदीप सिंह को बॉलिंग की कमान
गेंदबाजी की जिम्मेदारी एक बार फिर अर्शदीप सिंह के कंधों पर होगी। वे 2024-25 सीजन में पंजाब के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। उनका साथ तेज गेंदबाज गुरनूर ब्रार और कृष्ण भगत निभाएंगे। नई गेंद से शुरुआती विकेट निकालना और डेथ ओवर्स में सटीक गेंदबाजी अर्शदीप को पंजाब की सबसे बड़ी ताकत बनाता है। हालांकि, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और अर्शदीप सिंह की उपलब्धता लीग चरण के बाद स्पष्ट नहीं है। भारत को 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे खेलने हैं, जिसके बाद 21 जनवरी से पांच टी-20 मैचों की सीरीज शुरू होगी। कप्तान का ऐलान नहीं किया
पंजाब ने फिलहाल अपनी टीम के कप्तान का ऐलान नहीं किया है। टीम एक चुनौतीपूर्ण ग्रुप में है, जिसमें मुंबई, गोवा, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और सिक्किम जैसी टीमें शामिल हैं। लीग चरण के मुकाबले 8 जनवरी को समाप्त होंगे। पंजाब की विजय हजारे ट्रॉफी टीम
शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), हरनूर पन्नू, अनमोलप्रीत सिंह, उदय सहारन, नमन धीर, सलील अरोड़ा (विकेटकीपर), सनवीर सिंह, रमनदीप सिंह, जसनप्रीत सिंह, गुरनूर ब्रार, हरप्रीत ब्रार, रघु शर्मा, कृष्ण भगत, गौरव चौधरी और सुखदीप बाजवा।
वर्ल्डकप टीम से बाहर किए गए गिल विजय हजारे खेलेंगे:पंजाब की टीम में अभिषेक और अर्शदीप के भी नाम; 24 दिसंबर से टूर्नामेंट


