दीक्षा सीएलएफ की आम सभा संपन्न:नई चेतना 4.0 के तहत महिला सशक्तिकरण पर हुआ मंथन

दीक्षा सीएलएफ की आम सभा संपन्न:नई चेतना 4.0 के तहत महिला सशक्तिकरण पर हुआ मंथन

सलूंबर में दीक्षा क्लस्टर लेवल फेडरेशन (सीएलएफ) की आम सभा सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस सभा में सीएलएफ की अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारीगण और स्वयं सहायता समूहों की सक्रिय महिला सदस्यों ने उल्लेखनीय उपस्थिति दर्ज कराई। राजीविका मिशन से जुड़े ब्लॉक परियोजना प्रबंधक, क्लस्टर प्रबंधक, क्षेत्रीय समन्वयक, लेखपाल और एआरपी सहित अन्य संबंधित कार्मिकों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। बैठक के दौरान सीएलएफ की अब तक की गतिविधियों, वित्तीय प्रगति, समूहों की नियमितता, बचत एवं ऋण वितरण व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की गई। पारदर्शी वित्तीय लेन-देन, समय पर ऋण वापसी और स्वयं सहायता समूहों की सुदृढ़ता पर विशेष जोर दिया गया। ‘नई चेतना 4.0’ कार्यक्रम के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण, लैंगिक समानता, घरेलू हिंसा की रोकथाम, सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जागरूकता, बालिका शिक्षा, पोषण एवं स्वास्थ्य जैसे अहम विषयों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होकर आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। सभा में आगामी कार्ययोजना, क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण, आजीविका गतिविधियों के विस्तार एवं समुदाय स्तर पर सकारात्मक सामाजिक बदलाव लाने हेतु सामूहिक प्रयासों पर सहमति बनी। सभी सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता करते हुए दीक्षा सीएलएफ को और अधिक सशक्त, पारदर्शी एवं आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया। सभा के अंत में उपस्थित सभी अधिकारियों, पदाधिकारियों एवं महिला सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया। साथ ही, ‘नई चेतना 4.0’ के संदेश को प्रत्येक ग्राम एवं समूह तक पहुंचाने का आह्वान किया गया।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *