जल संरक्षण व संवर्धन का प्रशिक्षण दिया

जल संरक्षण व संवर्धन का प्रशिक्षण दिया

भास्कर न्यूज| महासमुंद जिला पंचायत महासमुंद सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ हेमंत संवर्धित की अध्यक्षता में जिलें के सभी जनपद पंचायतों के अंतर्गत आने वाले 551 ग्राम पंचायतों के सरपंच, जागरूक नागरिकों को 5 चरण में प्रत्येक जनपदों का क्रमवार एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण जिला पंचायत के सभाकक्ष में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा। मंगलवार को प्रथम चरण के प्रशिक्षण में महासमुंद जनपद पंचायत के 105 सरपंचों प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के माध्यम से जल संरक्षण, जल संवर्धन के कार्यों को बताकर उसके महत्व की जानकारी दी गई। इसमें महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत किए जाने वाले जल संरक्षण और जल संवर्धन के कार्य कराए जाने के लिए प्रेरित किया गया। ताकि भविष्य में होने वाले जल संकट की चुनौतियों से निपटा जा सके। प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित हितग्राहियों को सीईओ, जिला पंचायत के आजीविका डबरी निर्माण के संबंध में जिलें को प्राप्त लक्ष्य आजीविका डबरी से होने वाले लाभ, पात्रता व तकनीकी उपयोग संबंधी जानकारी दी गई। साथ ही हितग्राहियों को आजीविका डबरी निर्माण कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति पत्र सौंपा गया। हितग्राहियों से चर्चा कर डबरी निर्माण कर आजीविका संवर्धित कार्य जैसे- मत्स्य पालन, बतख पालन, सिंघाड़ा उत्पादन संबंधित कार्य किये जाने के लिए कहा गया। मोर गांव मोर पानी अभियान अंतर्गत जनभागीदारी से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत बनाये जा रहे आवासों में वाटर हार्वेस्टिंग, रिचार्ज पिट कार्य निर्माण कराये जाने के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए कहा गया।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *