गौरव खन्ना ने लॉन्च किया अपना यूट्यूब चैनल:लेकिन कुछ समय बाद ही हुआ गायब, अकाउंट टर्मिनेट होने का दिखा मैसेज

गौरव खन्ना ने लॉन्च किया अपना यूट्यूब चैनल:लेकिन कुछ समय बाद ही हुआ गायब, अकाउंट टर्मिनेट होने का दिखा मैसेज

बिग बॉस 19 विनर गौरव खन्ना ने शो जीतने के कुछ दिनों बाद मंगलवार को अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया। गौरव ने इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी और चैनल का लिंक भी शेयर किया। हालांकि, कुछ ही समय बाद इस लिंक ने काम करना बंद कर दिया। लिंक पर क्लिक करने पर मैसेज दिखा रहा है कि यह यूट्यूब वीडियो उपलब्ध नहीं है, क्योंकि उससे जुड़ा अकाउंट बंद कर दिया गया है। इसके बाद से सवाल उठने लगे कि क्या गौरव खन्ना का यूट्यूब अकाउंट बंद हो गया है? अगर हुआ है तो क्यों हुआ? इस मामले पर अभी तक गौरव या यूट्यूब की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। सोशल मीडिया पर फैंस इस फैसले को लेकर तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं। कई यूजर्स यह जानना चाहते हैं कि क्या यह किसी टेक्निकल कारण से हुआ या फिर किसी पॉलिसी से जुड़ा मामला है। गौरव द्वारा चैनल का लिंक शेयर किए जाने के बाद कई फैंस को उनका यूट्यूब चैनल नहीं मिला। इस पर यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में सवाल पूछने शुरू कर दिए। एक यूजर ने लिखा कि वह गौरव का यूट्यूब वीडियो ढूंढ नहीं पा रहे हैं और चैनल सर्च करने पर उपलब्ध नहीं दिख रहा है। उन्होंने पूछा कि आखिर क्या हुआ? इसके जवाब में दूसरे यूजर ने कहा कि जब अचानक सब्सक्राइबर्स तेजी से बढ़ते हैं, तो ऐसा टेम्परेरी इश्यू हो सकता है और मेल करने पर चैनल वापस आ जाता है। वीडियो में उन्होंने जिंदगी और बिग बॉस के अनुभव शेयर किए बता दें कि गौरव खन्ना ने चैनल पर जो पहला वीडियो अपलोड किया था, उसमें वह शांत अंदाज में नजर आए। वीडियो में उन्होंने अपनी जिंदगी, करियर और बिग बॉस के घर में बिताए महीनों के अनुभव शेयर किए। उन्होंने अपनी पढ़ाई और प्रोफेशनल सफर की बात की। इसमें टीवी शो अनुपमा और सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में किए गए काम का जिक्र भी था। गौरव ने बताया कि फैंस की मांग पर उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि उन्हें अब भी यकीन नहीं हो रहा कि यह उनका पहला यूट्यूब वीडियो है। बिग बॉस 19 के अनुभव पर बात करते हुए गौरव ने बताया कि वह घर के अंदर कुछ तय सिद्धांतों के साथ गए थे। उन्होंने कहा कि उनके लिए असली विनर वही होता है जो अपनी गलतियों को दोहराए नहीं और ऐसा कोई काम न करे जिसे परिवार देखना पसंद न करे। गौरव के मुताबिक, शो में जाने से पहले उन्होंने खुद से वादा किया था कि वह गाली-गलौज, बॉडी शेमिंग और बेवजह के झगड़ों से दूर रहेंगे। उन्होंने इसे एक मजेदार लेकिन सीख देने वाला सफर बताया। गौरव ने शो के दौरान मिले सपोर्ट के लिए साथी कंटेस्टेंट प्रणीत मोरे और मृदुल तिवारी का भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इन दोनों ने ही उन्हें सोशल मीडिया पर एक्टिव होने के लिए प्रेरित किया। गौरव ने माना कि उन्हें डिजिटल दुनिया की ज्यादा जानकारी नहीं है और वह इस फील्ड में नए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनसे कोई गलती हो जाए तो वह इसके लिए माफी मांगते हैं। इसके अलावा गौरव ने शो के होस्ट सलमान खान की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि वीकेंड का वार के दौरान सलमान खान की सलाह ने उनके गेम को बेहतर बनाने में मदद की। गौरव के मुताबिक, सलमान खान सिर्फ डांटते नहीं थे, बल्कि सही समय पर जरूरी गाइडेंस भी देते थे। वीडियो के अंत में गौरव खन्ना ने अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि फैंस के सपोर्ट के बिना यह सफर संभव नहीं था। साथ ही उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उन्होंने कुछ लोगों पर जरूरत से ज्यादा भरोसा किया, जिससे उन्हें नुकसान हुआ। गौरव ने कहा कि वह इस कमजोरी पर काम कर रहे हैं और आगे इससे सीख लेकर आगे बढ़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *