गांजा तस्कर मधु मिश्रा गिरफ्तार:घर में सरप्राइज चेकिंग करके पुलिस ने 36 लाख गांजा, हथियार–नगद किया बरामद; खुलासा जल्द

गांजा तस्कर मधु मिश्रा गिरफ्तार:घर में सरप्राइज चेकिंग करके पुलिस ने 36 लाख गांजा, हथियार–नगद किया बरामद; खुलासा जल्द

रायपुर जिले के तिल्दा नेवरा इलाके में सक्रिय गांजा तस्कर को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के घर से पुलिस ने सरप्राइज चेकिंग करके 73 किलो गांजा, 790 नग प्रतिबंधित नशीली गोलियां, चाकू, मोबाइल और 1 लाख 87 हजार रुपए नकद बरामद किया है। आरोपी का नाम पुलिस द्वारा मधु मिश्रा बताया जा रहा है। आरोपी के खिलाफ पुलिसकर्मियों ने दी शिकायत रायपुर ग्रामीण पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर तिल्दा नेवरा इलाके में सक्रिय नशा बेचने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने बुधवार को अभियान चलाया था। अभियान के तहत गांजा तस्कर मधु मिश्रा के घर में पुलिस ने रेड मारी। जांच अभियान के दौरान आरोपी को पकड़ा और उससे लाखों रुपए का गांजा, गोली और नगद सामान बरामद किया है। आरोपी की गिरफ्तारी का खुलासा जल्द रायपुर ग्रामीण पुलिस के अधिकारी करेंगे। रायपुर ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में पहली बड़ी कार्रवाई रायपुर शहर को पुलिस अधिकारियों ने दो हिस्सों में बाट दिया है। पुलिसिंग चुस्त रहे इसलिए कमिश्नर और एसपी को अलग–अलग पोस्टिंग दी है। ग्रामीण थानों की कमान एसपी श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा के पास है। चार्ज लेने के बाद एसपी के निर्देश पर अधीनस्थ अधिकारियों ने पहली बड़ी कार्रवाई की है। ग्रामीण पुलिस के अधिकारियों का कहना है, कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *