गैंगस्टर प्रिंस खान ने पलामू के एक आभूषण कारोबारी रंजीत सोनी से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी है। यह मांग व्हाट्सएप ऑडियो मैसेज के जरिए की गई है। कारोबारी रंजीत सोनी ने इस संबंध में शहर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। रविवार को भेजे गए ऑडियो क्लिप में प्रिंस खान ने खुद को दुबई से बताते हुए एक करोड़ रुपए ‘प्रोटेक्शन मनी’ देने को कहा। उसने धमकी दी कि जिस तरह सरकार को टैक्स दिया जाता है, उसी तरह ‘छोटे सरकार’ को भी देना होगा और किसी को बताने पर कोई बचा नहीं पाएगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ज्योतिलाल रजवार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस प्रिंस खान के पलामू में सक्रिय होने के पीछे उसके स्थानीय नेटवर्क की पड़ताल कर रही है। प्रिंस खान मूल रूप से धनबाद के वासेपुर का रहने वाला है। वह वर्ष 2022 से दुबई और खाड़ी देशों में रहकर अपने गिरोह का संचालन कर रहा है। वह फोन और अंतरराष्ट्रीय मैसेजिंग के माध्यम से रंगदारी और अन्य आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता है, जिसमें व्यवसायी और बिल्डर उसके निशाने पर होते हैं। चतरा में भी एक व्यवसायी से दो करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के लिए वह अक्सर व्हाट्सएप ऑडियो क्लिप का इस्तेमाल करता है। पांच दिन पहले ही उसने चतरा में एक क्रशर व्यवसायी से भी ऑडियो क्लिप भेजकर दो करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी।


