सागर जिले के रहली थाना क्षेत्र में 57 वर्षीय गल्ला व्यापारी ने अपनी दुकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम कमलेश घोषी है। उनका शव शनिवार सुबह खमरिया स्थित उनकी दुकान में फंदे पर लटका मिला। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा बनाया। शनिवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है, पुलिस मामले की जांच कर रही है। फरियादी बेटे दीपेश घोषी ने बताया कि उसके पिता कमलेश (पुत्र काशीराम घोषी) मूल रूप से बगासपुरा के निवासी थे और वर्तमान में रहली के वार्ड क्रमांक-3 में रहते थे। वे खमरिया में किराए पर गल्ला (अनाज) की दुकान चलाते थे। बेटे ने बताया कि पिता कई बार दुकान पर ही रात में रुक जाते थे। शुक्रवार शाम को भी वे दुकान पर गए थे और वहीं रुके थे। दुकान मालिक ने दी फांसी लगाने की सूचना
शनिवार सुबह जब कमलेश घर नहीं लौटे, तो उनकी जानकारी निकाली गई। इसी दौरान दुकान मालिक ने सूचना दी कि पिता ने फांसी लगा ली है। सूचना मिलते ही दीपेश दुकान पर पहुंचा, तो पिता का शव फंदे पर झूल रहा था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से नीचे उतरवाया। कारण अज्ञात, जांच में जुटी पुलिस
बेटे दीपेश का कहना है कि उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया, यह पता नहीं है। रहली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।


