Ghazipur में 80 लाख रुपये की Heroin के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

Ghazipur में 80 लाख रुपये की Heroin के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले की दिलदारनगर थाना पुलिस और एएनटीएफ की साझा टीम ने 412 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ चार अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बरामद हेरोइन की कीमत 80 लाख रुपये आंकी गई है।

गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. ईरज राजा ने बताया कि दिलदारनगर थाने के उपनिरीक्षक सतनारायण शुक्ला तथा एएनटीएफ के प्रभारी सुरेंद्रनाथ सिंह शुक्रवार को दिलदारनगर जंक्शन स्टेशन के निकट स्थित हैंडपंप के पास जांच पड़ताल कर रहे थे, तभी चार संदिग्ध लोग आते दिखे और जांच टीम ने चारों को पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से लगभग 412 ग्रामहीरोइन बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 80 लाख रुपये है।

अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा एक एंड्रॉयड फोन, एक बाइक तथा 2025 रुपए नगद बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि पूछताछ पता चला कि उनमें से तीन धर्मेंद्र कुमार, विपिन पासवान तथा दिव्यांशु प्रसाद बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले हैं जबकि साहिल खान ने दिलदारनगर (गाजीपुर) इलाके का रहने वाला है।

पुलिस के मुताबिक अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि गाजीपुर के शेर खान से हेरोइन खरीद कर बिहार में ले जाकर बेचकर जो धन मिलता चारों आपस में बांट लेते।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *