शिवपुरी शहर में आज (सोमवार) 4 घंटे बिजली कटौती की जाएगी। यह कटौती सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगी। 33 केवी होमगार्ड के अंतर्गत आने वाले 11 केवी फीडरों पर मेंटेनेंस और आवश्यक कार्य किए जाएंगे। इसके चलते 11 केवी झांसी तिराहा, इमामबाड़ा, जवाहर कॉलोनी, नीलघर, लुधावली, इंडस्ट्रियल एरिया गुना नाका और खेड़ापति कॉलोनी फीडर प्रभावित होंगे। इन फीडरों के बंद रहने से राघवेंद्र नगर, झांसी तिराहा, इमामबाड़ा, जवाहर कॉलोनी, अंबेडकर कॉलोनी, पुरानी शिवपुरी, गोविंद नगर, दीनदयाल पुरम, तारकेश्वरी कॉलोनी, नीलघर चौराहा, महल कॉलोनी, खेड़ापति कॉलोनी, आदर्श नगर, तुलसी नगर, कृष्ण पुरम कॉलोनी, गुरुद्वारा राजेश्वरी रोड, वर्मा कॉलोनी, लुधावली, आहार पोषण केंद्र, बीएसएनएल, आईटीबीपी, सांची दूध डेयरी और ओम डिस्पोजल जैसे क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।


