नशे में धुत मिले SHO रेलवे रोड, लाइन हाजिर:हंगामे की शिकायत पर पहुंचे थे एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, कराई जा रही डाक्टरी

नशे में धुत मिले SHO रेलवे रोड, लाइन हाजिर:हंगामे की शिकायत पर पहुंचे थे एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, कराई जा रही डाक्टरी

मेरठ में ड्यूटी के दौरान नशे में मिले SHO पर सोमवार रात SSP ने गाज गिरा दी। चौकी इंचार्ज पर भी आरोप हैं, जिस कारण दोनों की डाक्टरी कराई जा रही है। दरअसल, हंगामे की सूचना पर एसपी सिटी स्वयं मौके पर पहुंचे थे, जिनको पुलिसकर्मियों के नशे में होने की शिकायत भी की गई थी। उन्होंने SSP को पूरा मामला बताया, जिसके बाद SHO को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया गया। SHO और चौकी इंचार्ज की डाक्टरी कराई जा रही है। पहले एक नजर डालते हैं विवाद पर रेलवे रोड के मकबरा में सोमवार रात नौशाद व शमीम पक्ष मकान विवाद में आमने सामने आ गए। पहले उनके बीच मारपीट हुई और फिर अचानक पथराव शुरु हो गया। इसी दौरान पुर्वा फैयाज अली निवासी कामिल वहां से गुजर रहा था। पथराव से एक ईंट कामिल हो जा लगी। कामिल घायल हो गया और शिकायत लेकर केसरगंज चौकी आ गया। गाड़ी में साथ लेकर पहुंचे चौकी इंचार्ज कामिल ने बताया कि वह अपने भाई के साथ थे। अचानक पथराव हो गया। शिकायत लेकर पहुंचे तो चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार ने उनसे ही अभद्रता कर दी और जबरन अपनी गाड़ी में बैठाकर उसी जगह ले आये जहां पथराव हुआ था। उन्होंने नौशाद व शमीम पक्ष से कुछ लोगों को पकड़ लिया और चौकी आ गए। चौकाने वाली बात यह थी कि कामिल को भी बैठा लिया गया। चौकी में परिजनों से की अभद्रता कामिल को हिरासत में लेने की सूचना मिलते ही परिवार के लोग चौकी आ गए। उन्होंने चौकी इंचार्ज को समझाया कि इस झगड़े में उनका बच्चा घायल हुआ और उसने पुलिस से शिकायत की, फिर भी उसे हिरासत में लिया जा रहा है। आरोप है कि इंस्पेक्टर धीरज कुमार ने अभद्रता करनी शुरु कर दी। चर्चा है कि इस दौरान पुलिसकर्मी नशे में थे, जिसकी किसी ने एसपी सिटी से शिकायत कर दी। एसपी सिटी पहुंचे रेलवे रोड थाने पुलिसकर्मियों के नशे में होने की सूचना मिलते ही एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह रेलवे रोड थाने जा पहुंचे। सीओ नवीना शुक्ला भी आ गईं। दोनों अफसरों को देखकर पुलिसकर्मी गायब होने लगे लेकिन तब तक SHO धीरज कुमार पर उनकी नजर पड़ चुकी थी। एसपी सिटी ने कामिल के परिवार से बात की। फिर फोन पर SSP को मामले से अवगत कराया। SHO को किया लाइन हाजिर SSP डा. विपिन ताडा ने SHO धीरज कुमार को मौके पर ही लाइन हाजिर कर दिया। उनके अलावा चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार पर भी शराब पीकर अभद्रता करने के आरोप लगे थे। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने दोनों की डाक्टरी कराने के आदेश दिए। इसके अलावा सीओ को जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस सीसीटीवी कैमरे चेक कर घटना का पता लगा रही है। एसपी सिटी बोले- अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं एसपी ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट व पथराव हुआ था। घायलों की डाक्टरी कराई जा रही है। अनुशासनहीनता में SHO रेलवे रोड धीरज कुमार को लाइन हाजिर किया गया है। जबकि डाक्टरी SHO व चौकी इंचार्ज दोनों की कराई जा रही है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *