पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की मौत के मामले की जांच स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने संभाल ली है। SIT केस में जल्दबाजी दिखाने के मूड में नहीं है। हाईप्रोफाइल केस होने के कारण साइंटिफिक तथ्य जुटाने पर फोकस है। पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा ने दैनिक भास्कर एप से बातचीत में बताया कि 25 अक्टूबर को पंजाब के मलेरकोटला स्थित आवास पर कलेक्टिव प्रेयर होगी। इसके बाद वह SIT के हर सवाल का जवाब देंगे। जांच में पूरा सहयोग करेंगे। 26 अक्टूबर को वह पंचकूला आवास पर आएंगे। SIT जब चाहे घर की तलाशी ले सकती है। सभी चीजें जो जांच के लिए जरूरी हैं, मुहैया करवाई जाएंगी। उधर, शिकायतकर्ता शमशुद्दीन चौधरी ने कहा कि उन्हें पंचकूला SIT की जांच पर भरोसा नहीं। CBI जांच होनी चाहिए। शिकायतकर्ता ने कहा कि यहां की पुलिस घटना के 5 दिन बाद भी जरूरी दस्तावेज अपने कब्जे में नहीं ले पाई है। आरोपी परिवार अपने घर पर है और वह सबूत नष्ट भी कर सकता है, पुलिस इसकी चिंता नहीं कर रही है। किन बिंदुओं पर जांच कर रही SIT… शमशुद्दीन चौधरी ने 3 प्वाइंट में दिया जवाब… 1. वोटर लिस्ट दिखाई, जिसमें वह मुस्तफा के पड़ोसी
शिकायतकर्ता शमशुद्दीन चौधरी ने पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा के आरोपों का जवाब देते हुए कहा- वह कहते हैं कि मैं उनका पड़ोसी नहीं रहा हूं और खुद को अमरगढ़ का रहने वाला बताते हैं। तो फिर उनका वोट हमारे पुराने मोहल्ले खडिगा में अब तक कैसे है? इसके लिए शमशुद्दीन चौधरी ने एक वोटर लिस्ट का पेज भी मीडिया के साथ शेयर किया। 2. किसी केस में सिफारिश के लिए नहीं मिला
शमशुद्दीन ने कहा- मेरे बारे में कहा गया कि मैं किसी केस में सिफारिश के लिए मिला था। मुझ पर कहीं कोई केस दर्ज नहीं है। अगर है तो वह FIR की कॉपी लाएं। मेरी मोहम्मद मुस्तफा से जानकारी 2017 में हुई थी, जब उन्होंने मुझसे चुनाव में मदद मांगी थी। मैंने खराब व्यवहार के कारण मदद से इनकार कर दिया था। 3. अकील का दिमागी इलाज चलने की बात पर संदेह
शिकायतकर्ता ने कहा- पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा कह रहे हैं कि उनके बेटे अकील की दिमागी हालात ठीक नहीं थी। उसका इलाज चलने की बात कह रहे हैं, जबकि एक कोर्ट केस में इनका समन 2022 में बेटे ने ही रिसीव किया है। तो फिर क्या कोर्ट के सामने इन्होंने गुमराह करने वाला काम किया था? शमशुद्दीन चौधरी की अब 2 नई मांगें… 3 पॉइंट में जानिए पूरा मामला… ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ यह खबर भी पढ़ें… बेटे की हत्या के आरोप पर पूर्व DGP का बयान:बोले- वह मनोरोगी था; SIT इंचार्ज ने कहा- किसी के बोलने से साबित नहीं होगा हरियाणा के पंचकूला में पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की मौत का मामला उलझता जा रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में एक अहम खुलासा हुआ है। अकील के शरीर पर, दाहिनी कोहनी से 7 सेंटीमीटर ऊपर, एक सिरिंज का सिंगल निशान मिला है। पूरी खबर पढ़ें…
पूर्व पंजाब DGP बोले-25 को बेटे के लिए अंतिम दुआ:उसके बाद SIT के हर सवाल का जवाब दूंगा; शिकायतकर्ता बोला- CBI से हो जांच


