हिमाचल प्रदेश के ऊना से कांग्रेस के पूर्व विधायक सत्तपाल रायजादा ने डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और भाजपा विधायक सत्तपाल सत्ती पर तीखा हमला बोला। ऊना में मीडिया से बातचीत में सत्तपाल रायजादा ने अपनी ही पार्टी के नेता एवं डिप्टी सीएम पर हमला बोलते हुए कहा- ‘मंत्री जी कहते हैं कि मेरे न तो क्रेशर है, न और काम और न ही होटल है’। रायजादा ने कहा- आप काम तो कुछ करते नहीं, तो ऐसे में इतने तामझाम कैसे चला रखे है। उन्होंने कहा- ऐसे नेताओं के कहने से आशू पूरी (जिनकी दो सप्ताह पहले गोलीकांड में हत्या) जैसे लोग चोर साबित नहीं होते। उन्होंने कहा- वह अभी वह प्रूफ इकट्ठे कर रहे हैं। एक-दो दिन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताएंगे कि चोर कौन है। सत्तपाल रायजादा ने कहा- आशू पूरी गरीबों का साथ देता था। उसने 40 गरीब लड़कियों की शादी करवाई। वह गरीबों की मदद करता था और गरीब बच्चियों को मुफ्त में पढ़ाता था। बता दें कि दो दिन पहले डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने ऊना में कराब लॉ एंड ऑर्डर से जुड़े सवाल के जवाब में कहा था कि उनके तो क्रेशर है, न और काम और न ही होटल है’। इस पर सत्तपाल रायजादा ने उन्हें भी निशाने पर लिया। उन्होंने विधानसभा में कानून व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े करने वाले भाजपा विधायक सत्तपाल सत्ती पर भी तीखे हमले बोले और कहा कि उनके खिलाफ भी वह प्रूफ इकट्ठे कर रहे हैं कि किस प्रकार सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग किया।


