Pushkar Fair 2025: पहली बार पुष्कर मेले में आया सबसे छोटा घोड़ा, बना आकर्षण का केंद्र, जानें क्यों है खास

Pushkar Fair 2025: पहली बार पुष्कर मेले में आया सबसे छोटा घोड़ा, बना आकर्षण का केंद्र, जानें क्यों है खास

अजमेर। अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में धीरे-धीरे रौनक बढ़ने लगी है। मेला मैदान में लगातार पशुओं की संख्या में इजाफा हो रहा है। मेले में करोड़ों की कीमत के घोडे़ आए है। खास बात ये है कि पहली बार पुष्कर मेले में सबसे छोटा घोड़ा भी आया है, जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

पुष्कर मेले में सबसे छोटी प्रजाति के घोड़ों के पहुंचते ही देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ने लगा। हर कोई सिर्फ एक बार सबसे छोटे घोड़े को देखना चाहता है। पुष्कर मेले में घोड़ों की सबसे छोटी प्रजाति के 4 घोड़े आए हैं। इस प्रजाति के घोड़ों की हाइट लगभग 24 से 31 इंच यानी करीब ढाई फुट होती है।

Shetland Pony horse

हाइट 24 से 31 इंच

जयपुर के रहने वाले अभिनव तिवारी ने बताया कि शेटलैंड पोनी मूल रूप से स्कॉटलैंड के शेटलैंड द्वीपों की रहने वाली है। छोटे कद के बावजूद यह बेहद मजबूत, समझदार व मैत्रीपूर्ण स्वभाव की होती है। यही वजह है कि इनका इस्तेमाल बच्चों की सवारी और पालतू जानवर के रूप में किया जाता है।

हर बार लाते गाय, पहली लाए छोटा घोड़ा

उन्होंने बताया कि दुनिया भर में सबसे छोटी नस्ल के रूप में पहचाने जाने वाले शेटलैंड पोनी को पंजाब से किसी दोस्त से लाया था। करीब चार साल से इनको पाल रहे है। मैं पिछले 2 साल से पुष्कर मेले आया हूं। हर बार छोटी नस्ल की गाय लाता था। इस बार तीनों नस्ल की गाय के साथ ही पहली बार छोटा घोड़ा लेकर आया हूं।

मेले का औपचारिक आगाज 30 अक्टूबर को

बता दें कि पुष्कर मेले 2025 की शुरुआत 22 अक्टूबर से औपचारिक शुरूआत हुई है। पुष्कर मेले का औपचारिक आगाज 30 अक्टूबर को होगा। जिसमें प्रदेश के सरकार के कई मंत्री मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *