केरल में पहली बार भाजपा का मेयर चुना गया है। तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में शुक्रवार को हुए मेयर चुनाव में भाजपा के वीवी राजेश को 51 वोट मिले। जिसमें एक निर्दलीय पार्षद का समर्थन भी शामिल था। वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) के पी शिवाजी को 29 वोट मिले, जबकि कांग्रेस गठबंधन (UDF) उम्मीदवार केएस सबरिनाथन को 19 वोट मिले। जिनमें से दो को बाद में अमान्य घोषित कर दिया गया। दरअसल 9 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम नगर निगम के 101 वार्डों का रिजल्ट आया था। जिसमें से 50 वार्डों पर भाजपा को जीत मिली थी। पिछले 45 साल से यहां वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) का कब्जा था। LDF को 29 और कांग्रेस गठबंधन (UDF) को 19 वार्डों में जीत मिली थी। तिरुवनंतपुरम कांग्रेस सांसद शशि थरूर का गढ़ है। केरल के 1,199 स्थानीय निकायों के लिए दो फेज 9 और 11 दिसंबर को वोटिंग हुई थी। इनमें 6 कॉर्पोरेशन, 86 नगर पालिकाएं, 14 डिस्ट्रिक्ट काउंसिल, 152 ब्लॉक पंचायत और 941 ग्राम पंचायतें शामिल हैं। 6 कॉर्पोरेशन में भाजपा को सिर्फ 1 सीट मिली राज्य के छह नगर निगमों (कॉर्पोरेशन) में से यूडीएफ ने चार जीते, जबकि एलडीएफ और बीजेपी को एक-एक जीत मिली थी। कोल्लम कॉर्पोरेशन में, यूडीएफ के एके हफीज मेयर चुने गए, जबकि कोच्चि कॉर्पोरेशन में यूडीएफ पार्षद वीके मिनिमोल, जो चार बार की पार्षद हैं उन्हें मेयर चुना गया। त्रिशूर कॉर्पोरेशन में यूडीएफ की डॉ. निजि जस्टिन मेयर चुनी गईं। कोझिकोड कॉर्पोरेशन में एलडीएफ ने अधिकांश वार्ड जीते जबकि कन्नूर कॉर्पोरेशन में, यूडीएफ उम्मीदवार पी इंदिरा मेयर चुनी जाएंगी। पाला नगर पालिका में 21 साल की दिया बिनु पुलिक्कनकांडम यूडीएफ के समर्थन से चेयरपर्सन चुनी गईं। वह केरल की सबसे कम उम्र की नगर पालिका चेयरपर्सन बन गईं हैं। पूर्व IPS अधिकारी श्रीलेखा मेयर पद की रेस में पिछड़ीं केरल नगर निगम चुनाव रिजल्ट आने के बाद मेयर पद के लिए पूर्व IPS अधिकारी श्रीलेखा का नाम चर्चा में था। हालांकि बाद में वीवी राजेश के नाम पर मुहर लगी। तिरुवनंतपुरम में जन्मी और पली-बढ़ी श्रीलेखा जनवरी 1987 में केरल की पहली महिला IPS अधिकारी बनीं। तीन दशकों से अधिक के अपने करियर में उन्होंने CBI, केरल क्राइम ब्रांच, विजिलेंस, फायर फोर्स, मोटर वाहन विभाग और जेल विभाग सहित प्रमुख एजेंसियों में सेवा दी। 2017 में उन्हें पुलिस महानिदेशक (DGP) के पद पर प्रमोट किया गया। जिसके बाद वह केरल में यह रैंक हासिल करने वाली पहली महिला बनीं। CBI में अपने कार्यकाल के दौरान उन्हें अपनी निडर छापेमारी और भ्रष्टाचार विरोधी रुख के लिए ‘रेड श्रीलेखा’ के नाम से बुलाया जाता था। 33 साल की सर्विस के बाद दिसंबर 2020 में रिटायर हो गईं। चार साल बाद 2024 में वे बीजेपी में शामिल हुईं। ———————- ये खबर भी पढ़ें… केरल पंचायत चुनाव: भाजपा ने सोनिया गांधी नाम की महिला को उम्मीदवार बनाया, पिता ने कांग्रेस नेता से प्रभावित होकर नाम रखा था केरल के मुन्नार का पंचायत चुनाव के नल्लत्थानी वार्ड से बीजेपी की उम्मीदवार का नाम सोनिया गांधी का नाम सुर्खियों में रहा। यह नाम भले कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष जैसा हो, लेकिन दोनों का आपस में कोई संबंध नहीं है। 34 साल की सोनिया गांधी मुन्नार की ही रहने वाली हैं। उनके पिता ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के नाम पर बेटी का नाम रखा था। फिर बेटी की शादी भाजपा नेता से की। अब भाजपा ने सोनिया को वार्ड मेंबर का चुनाव लड़ रही हैं। पढ़ें पूरी खबर…
केरल में पहली बार भाजपा का मेयर बना:तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन से वीवी राजेश चुने गए; 4 दशक से लेफ्ट का कब्जा था


