सम्मेलन का उद्देश्य समाज के भीतर वैवाहिक संबंधों के महत्व को समझाना था: डॉ. केरकेट्टा

सम्मेलन का उद्देश्य समाज के भीतर वैवाहिक संबंधों के महत्व को समझाना था: डॉ. केरकेट्टा

भास्कर न्यूज|गुमला संत पॉल कॉलेज, कोनबीर नवाटोली में खड़िया समन्वय समिति के अध्यक्ष डॉ. चंद्र किशोर केरकेट्टा की अध्यक्षता में खड़िया यूथ महा सम्मेलन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उल्लेखनीय है कि यह यूथ महा सम्मेलन 19 से 22 अक्टूबर तक बड़े पैमाने पर संपन्न हुआ था। बैठक को संबोधित करते हुए डॉ. चंद्र किशोर केरकेट्टा ने कहा कि यह सम्मेलन ऐतिहासिक रहा। इस आयोजन को सफल बनाने में गुमला, सिमडेगा और रांची जिलों की कोर कमेटियों का विशेष योगदान रहा। उन्होंने कहा कि नौकरी-पेशा करने वाले खड़िया भाई-बहनों ने सहयोग राशि देकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई, जिन सभी को समिति की ओर से धन्यवाद दिया गया। डॉ. केरकेट्टा ने बताया कि यूथ सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य खड़िया युवाओं को समाज के प्रति जागरूक करना, अपनी संस्कृति, भाषा और परंपराओं की जानकारी देना, तथा अपने समाज के भीतर वैवाहिक संबंधों के महत्व को समझाना था। वहीं, महासचिव कुलकान्त केरकेट्टा ने कहा कि यूथ सम्मेलन अत्यंत सफल रहा और पहली बार कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट किया गया, जिसे पूरे देशभर में एक साथ देखा गया। बैठक में अलबर्ट बा:, इलियास बा:, अभिषेक सोरेंग, सौरभ कुल्लू, मनोरंजन किड़ो, अनमोल रतन, अमित, बिरसू सोरेंग, संजय, आनंद सोरेंग, लियोन खड़िया, तरुण कुल्लू, सन्नी सोरेंग, रोशन डुंगडुंग, एलिजाबेथ एंदवार, रैमन बा:, सुमन कुल्लू, रतिया खड़िया, मथियास कुल्लू, अलफोंस डुंगडुंग सहित अनेक खड़िया समाज के लोग उपस्थित थे।बैठक का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। भास्कर न्यूज|गुमला संत पॉल कॉलेज, कोनबीर नवाटोली में खड़िया समन्वय समिति के अध्यक्ष डॉ. चंद्र किशोर केरकेट्टा की अध्यक्षता में खड़िया यूथ महा सम्मेलन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उल्लेखनीय है कि यह यूथ महा सम्मेलन 19 से 22 अक्टूबर तक बड़े पैमाने पर संपन्न हुआ था। बैठक को संबोधित करते हुए डॉ. चंद्र किशोर केरकेट्टा ने कहा कि यह सम्मेलन ऐतिहासिक रहा। इस आयोजन को सफल बनाने में गुमला, सिमडेगा और रांची जिलों की कोर कमेटियों का विशेष योगदान रहा। उन्होंने कहा कि नौकरी-पेशा करने वाले खड़िया भाई-बहनों ने सहयोग राशि देकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई, जिन सभी को समिति की ओर से धन्यवाद दिया गया। डॉ. केरकेट्टा ने बताया कि यूथ सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य खड़िया युवाओं को समाज के प्रति जागरूक करना, अपनी संस्कृति, भाषा और परंपराओं की जानकारी देना, तथा अपने समाज के भीतर वैवाहिक संबंधों के महत्व को समझाना था। वहीं, महासचिव कुलकान्त केरकेट्टा ने कहा कि यूथ सम्मेलन अत्यंत सफल रहा और पहली बार कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट किया गया, जिसे पूरे देशभर में एक साथ देखा गया। बैठक में अलबर्ट बा:, इलियास बा:, अभिषेक सोरेंग, सौरभ कुल्लू, मनोरंजन किड़ो, अनमोल रतन, अमित, बिरसू सोरेंग, संजय, आनंद सोरेंग, लियोन खड़िया, तरुण कुल्लू, सन्नी सोरेंग, रोशन डुंगडुंग, एलिजाबेथ एंदवार, रैमन बा:, सुमन कुल्लू, रतिया खड़िया, मथियास कुल्लू, अलफोंस डुंगडुंग सहित अनेक खड़िया समाज के लोग उपस्थित थे।बैठक का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *