उधार के दस हजार मांगने पर ससुराल में मारपीट:साले ने शराब पिलाकर लाठी-डंडों से पीटा, इलाज के दौरान मौत

उधार के दस हजार मांगने पर ससुराल में मारपीट:साले ने शराब पिलाकर लाठी-डंडों से पीटा, इलाज के दौरान मौत

शाहजहांपुर के एक युवक की हरदोई में उसके साले के घर पर कथित तौर लाठी-डंडों से मारपीट की गई। युवक ने अपने साले से उधार दिए 10 हजार रुपए वापस मांगे थे। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। मृतक की पहचान जलालाबाद थाना क्षेत्र के झहोना गांव निवासी 30 वर्षीय ऋषि सिंह के रूप में हुई है। 28 अक्टूबर को अपने भाई अंकित कुमार के साथ हरदोई के शाहबाद क्षेत्र स्थित अपने साले ज्ञानु सिंह के घर गए थे। आरोप है कि ऋषि ने कुछ समय पहले ज्ञानु सिंह को 10 हजार रुपए उधार दिए थे और उसी दिन वह पैसे मांगने गए थे। ऋषि के भाई अंकित कुमार के अनुसार, ज्ञानु सिंह ने पहले ऋषि को शराब पिलाई। जब ऋषि ने पैसे मांगे तो ज्ञानु सिंह ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विवाद बढ़ने पर ज्ञानु सिंह, उसकी पत्नी और बेटी ने कथित तौर पर लाठी-डंडों से रिषी को बुरी तरह पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल ऋषि को उसका भाई अंकित वहां से नगरिया सीएचसी ले गया, जहां से उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। अंकित ने बताया कि ऋषि की हालत में कुछ सुधार हुआ था, जिसके बाद वे उसे घर ले गए। हालांकि, बुधवार की रात तबीयत बिगड़ने पर उसे बरेली में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। ऋषि के भाई अंकित ने जलालाबाद थाने में इस संबंध में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *