हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन आज यानी 13 नवंबर को बाजार में फ्लैट कारोबार है। सेंसेक्स 10 अंक गिरकर 84,450 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी प्लैट है, यह 4 अंक नीचे ये 25,880 के स्तर पर है। सेंसेक्स के 30 में 18 शेयरों में गिरावट है। टाटा कॉमर्शियल व्हीकल (TMCV), जोमैटो और इंफोसिस के शेयर्स नीचे हैं। एशियन पेंट्स, टाटा स्टील और बजाज फिनसर्व के शेयर 3.3% तक चढ़ें है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 28 में गिरावट है। NSE के मेटल और रियल्टी सेक्टर में 1% से ज्यादा की तेजी है। FMCG और IT सेक्टर नीचे हैं। ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार 12 नवंबर को DIIs ने 5,127 करोड़ के शेयर्स खरीदे बुधवार को 600 अंक चढ़ा था बाजार हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार, 12 नवंबर को सेंसेक्स 595 अंक चढ़कर 84,467 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 181 अंक की तेजी रही। ये 25,876 के स्तर पर पहुंच गया है। आज के कारोबार में सबसे ज्यादा खरीदारी आईटी, ऑटो, फार्मा और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के शेयरों में रही।
बाजार में आज फ्लैट कारोबार:सेंसेक्स 10 अंक नीचे 84,450 पर कारोबार कर रहा; मेटल और रियल्टी शेयरों में तेजी, FMCG-IT गिरे


