ग्रेटर नोएडा की बिसरख पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों पर फायरिंग और मारपीट की घटना में शामिल होने का आरोप है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। पुलिस ने उनके कब्जे से दो कारें, एक मोटरसाइकिल और पांच लकड़ी के डंडे बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान पंकज बाल्मिीकी, संजय सोलंकी, नीतिश भाटी उर्फ जादू, अभिषेक भाटी और रितिक भाटी के रूप में हुई है। यह घटना 3 नवंबर 2025 की शाम करीब 7 बजे तिगरी गोलचक्कर स्थित ग्रीनफील्ड स्कूल के पास हुई थी। जसवीर यादव के भाई गौरव और उनके दोस्त लव कुमार उर्फ लव गुरु पर हमला किया गया था। आरोप है कि सचिन गुर्जर और नितिश गुर्जर अपने साथियों के साथ वहां पहुंचे और लव कुमार को घसीटकर पीटना शुरू कर दिया। जब गौरव यादव बचाव में आए, तो सचिन ने उन पर पिस्टल से फायर कर दिया, जिससे उनके पैर में गोली लग गई। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान लव कुमार की मौत हो गई। डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने 8 नवंबर को मुखबिर की सूचना पर चार मूर्ति से एटीएस गोलचक्कर की ओर जाने वाले रास्ते से पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह घटना जमीन विवाद के चलते रंजिशवश की गई थी। सचिन बैंसला और पंकज बाल्मिकी का नीबूलाल नामक व्यक्ति के प्लॉट को लेकर गौरव और लव कुमार से विवाद हुआ था, जिसके बाद यह हमला किया गया। बताया जा रहा है कि मृतक लव और उसके साथियों ने एक बाउंड्री वॉल तोड़ने की कोशिश की थी और इस दौरान एक युवक के साथ मारपीट भी की थी। इसी का विरोध जताते हुए सचिन और उसके साथियों ने लव के साथ मारपीट की। इस मामले में अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।


