न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया। रविवार को मिली इस जीत से कीवियों ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। माउंट मॉन्गनुई के बे ओवल मैदान पर न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। इंग्लिश टीम 35.2 ओवर में 223 रन पर ऑलआउट हो गई। कप्तान हैरी ब्रूक ने सबसे ज्यादा 135 रन बनाए। जकारी फाउलकस ने 4 विकेट झटके। न्यूजीलैंड के बैटर्स ने 224 रन का टारगेट 36.4 ओवर में 6 विकेट पर चेज कर लिया। डेरिल मिचेल ने नाबाद 78 रनों की पारी खेली, जबकि माइकल ब्रेसवेल 51 रन पर रनआउट हुए। कप्तान सैंटनर ने 27 और टॉम लैथम ने 24 रन का योगदान दिया। ब्रायडन कार्स को 3 विकेट मिले। मैच जिताकर लौटे डेरिल मिचेल, नाबाद 78 रन बनाए
टॉप ऑर्डर के खराब प्रदर्शन के बाद नंबर-4 के बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने 4 अहम साझेदारी की। मिचेल ने टॉम लैथम के साथ 42, माइकल ब्रेसवेल के साथ 92, मिचेल सैंटनर के साथ 49 और नाथन स्मिथ के साथ नाबाद 17 रन की साझेदारी की। डेरिल ने 91 बॉल पर नाबाद 91 रन बनाए। उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए। उन्होंने 37वां ओवर डाल रहे आदिल रशीद की चौथी बॉल पर चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई। न्यूजीलैंड की खराब शुरुआत, टॉप-3 बैटर्स ने 22 रन बनाए
224 रन का टारगेट चेज करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही। टीम ने 24 रन पर टॉप-3 विकेट गंवा दिए थे। यहां तक विल यंग 5, केन विलियमसन जीरो और रचिन रवींद्र 17 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं। ब्रायडन कार्स ने विल यंग (5 रन) और केन विलियमसन (शून्य) को दूसरे ओवर में पवेलियन भेजकर दबाव बनाया। फिर 5वें ओवर में मार्क वुड ने रचिन रवींद्र को पवेलियन भेज दिया। वुड 17 रन ही बना सके। उसके बाद कार्स ने टॉम लैथम (24 रन) को LBW करके कीवियों को चौथा झटका दे दिया। यहां से इंग्लैंड की पारी… 11 में से 9 बल्लेबाज डबल डिजिट तक नहीं पहुंच
इंग्लैंड के 11 में से 9 बल्लेबाज डबल डिजिट तक नहीं पहुंच सके हैं। टीम के टॉप-4 बल्लेबाजों ने मिलकर महज 4 रन बनाए। टॉप ऑर्डर के फेल होने के बाद जोश बटलर और सैम करन मिडिल ऑर्डर में पारी संभालने में नाकाम रहे। बटलर ने 4 और करन ने 6 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से तेज गेंदबाज जकारी फाउलकस ने 4 विकेट झटके। उन्होंने डकेट, रूट, बेथेल और करन को पवेलियन भेजा। उनके अलावा, जैकब डफी ने 3 विकेट झटके। मैट हेनरी को 2 विकेट मिले। इंग्लैंड की खराब शुरुआत, टॉप-3 बैटर्स ने 4 रन बनाए
टॉस हारकर बैटिंग कर रही इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। टीम के टॉप-3 बैटर्स ने महज 2 रन बनाए। टीम को पहला झटका शून्य के स्कोर पर लगा, जब मैट हेनरी ने पहली ही बॉल पर जैमी स्मिथ को बोल्ड कर दिया। वे खाता भी नहीं खोल सके। पारी का दूसरा ओवर डाल रहे जकारी फाउलकस ने बेन डकेट और जो रूट को पवेलियन भेज दिया। दोनों ने 2-2 रन बनाए। यहां से कप्तान हैरी ब्रूक ने मोर्चा संभाला और स्कोर को 223 रनों तक पहुंचाया। उन्होंने उन्होंने जिमी ओवर्टन के साथ 7वें विकेट के लिए 87 बॉल पर 87 रन की साझेदारी की। हैरी ब्रूक ने 101 बॉल पर 135 रन बनाए। ब्रूक की पारी में 9 चौके और 11 छक्के लगाए। ———————————– क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… वनडे सीरीज में कैसा रहा भारतीय सितारों का रिपोर्ट कार्ड ऑस्ट्रेलिया में 3 मैचों की वनडे सीरीज भारत ने 1-2 से गंवा दी। शुरुआती 2 वनडे में ऑस्ट्रेलिया पूरी तरह हावी रहा, लेकिन आखिरी मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भारत को जीत दिला दी। रोहित 202 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज बने, वहीं हर्षित राणा टॉप विकेट टेकर रहे। भास्कर स्पोर्ट्स डेस्क के मेंबर्स तीन मैचों के प्रदर्शन के आधार पर भारतीय खिलाड़ियों का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया है। पढ़ें पूरी खबर
पहला वनडे- न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया:डेरिल मिचेल ने 78* रन बनाए; अंग्रेजों के काम न आया ब्रूक का शतक


