मैनपुरी में पति की हत्या के एक बहुचर्चित मामले में गवाहों को धमकाने और दहशत फैलाने के लिए फायरिंग किए जाने का आरोप सामने आया है। पीड़िता आरती चौहान ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी नीरज यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता के मुताबिक, उनके पति की हत्या का मामला फिलहाल एफटीसी-ई फास्ट ट्रैक कोर्ट मैनपुरी में विचाराधीन है। इन दिनों मामले में गवाही और जिरह की प्रक्रिया चल रही है। पीड़िता का आरोप है कि मुख्य आरोपी नीरज यादव लगातार गवाहों को धमकाकर उन्हें न्यायालय आने से रोकने का प्रयास कर रहा है। आरती चौहान ने बताया कि 6 दिसंबर को अदालत में तारीख थी, जहां उनके अधिवक्ता ने अदालत के समक्ष आरोपी द्वारा दी जा रही धमकियों की जानकारी भी दी थी। इसी रंजिश के चलते 7 दिसंबर की रात करीब 10:58 बजे बिना नंबर की बाइक से आए दो लोगों ने उनके घर के गेट पर खड़े होकर फायरिंग कर दी। गोलीबारी सीधे घर के अंदर की गई, जिससे गाड़ी का शीशा टूट गया और दीवारों पर गोलियों के निशान बन गए। मौके से कारतूस के खोखे भी बरामद हुए हैं। यह पूरा घटनाक्रम घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि नीरज यादव एक शातिर अपराधी है और वह कभी भी उनके या उनके गवाहों के साथ कोई बड़ी घटना करवा सकता है। उन्होंने आरोपी और उसके साथियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि उनकी और गवाहों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। पुलिस ने प्रार्थना पत्र प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


