कनाडा में लॉरेंस बिश्नोई का गैंग संभाल रहे गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों द्वारा पंजाबी गायक चन्नी नट्टन के घर पर फायरिंग करने का दावा किया है। इसे लेकर लॉरेंस गैंग द्वारा मामले की जिम्मेदारी ली गई है, जिसका एक सोशल मीडिया पोस्ट भी सामने आया है। गैंग की ओर से सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट में कहा गया कि फायरिंग की वजह गायक सरदार खेहरा से चन्नी नट्टन की बढ़ती नजदीकियां हैं। बयान में लिखा गया है कि जो भी सिंगर सरदार खेहरा के साथ काम करेगा, वह अपने नुकसान के लिए खुद जिम्मेदार होगा। गौरतलब है कि इससे पहले भी कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर कई बार फायरिंग की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली गई जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- सत श्री अकाल, मैं गोल्डी ढिल्लों (लॉरेंस बिश्नोई गैंग) बोल रहा हूं, जो कल गायक चन्नी नट्टन के घर पर फायरिंग (गोलीबारी) हुई थी, उसका कारण सरदार खेहरा है। कोई भी व्यक्ति और गायक आगे चलकर सरदार खेहरा के साथ कोई काम या संबंध रखेगा, वह अपने नुकसान के लिए खुद जिम्मेदार होगा, क्योंकि सरदार खेहरा को हम आगे भी जानी-मानी क्षति (नुकसान) पहुंचाएंगे। चन्नी नट्टन से हमारी कोई निजी दुश्मनी नहीं है। मगर खैहरा के साथ काम करने वाले का यही हाल होगा। आखिरी में लिखा गया- बॉस यूरोप। जर्मनी से गोल्डी ढिल्लों संभाल रहा लॉरेंस बिश्नोई गैंग की कमान लॉरेंस बिश्नोई गैंग की कमान अब गोल्डी ढिल्लों के हाथों में है। गोल्डी ढिल्लों का असली नाम गुरप्रीत सिंह है और वह फतेहगढ़ साहिब (पंजाब) का रहने वाला है। उसे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़ा हुआ एक कुख्यात अपराधी माना जाता है। सूत्रों के अनुसार, गोल्डी ढिल्लों इस समय जर्मनी में रहकर गैंग को ऑपरेट कर रहा है और लगातार सोशल मीडिया पर धमकी भरे संदेश जारी करता रहता है। पहले गैंग की कमान गोल्डी बराड़ के पास थी, लेकिन लॉरेंस बिश्नोई से मतभेद बढ़ने के बाद अब नेतृत्व गोल्डी ढिल्लों को सौंप दिया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गोल्डी ढिल्लों कई अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क्स के साथ संपर्क में है और विदेश में बैठकर गैंग की गतिविधियों को निर्देशित करता है।
कनाडा में पंजाबी गायक चन्नी नट्टन के घर फायरिंग:लॉरेंस गैंग की पोस्ट में दावा- गायक सरदार खैहरा से करीबी के चलते करवाया हमला


