रोहतक के गांव रिटोली में शराब के ठेके पर शाम को कार सवार युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग की। फायरिंग के दौरान एक युवक को गोली लगी। सूचना पाकर शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस मामले में जांच कर रही है। घायल की पहचान गांव सुडाना निवासी दीपक के रूप में हुई। घायल दीपक शराब के ठेके पर अपने साथियों के साथ बैठा था, इसी दौरान एक गाड़ी में सवार 5-6 युवकों ने उतरते ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। शराब के ठेके पर 30 से अधिक फायर किए गए, जिसमें एक युवक को गोली लगी है। सूचना पाकर शिवाजी कालोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने गोलियों के खोल व गाड़ी को कब्जे में लिया है। पुलिस घायल के बयान पर केस दर्ज करेगी। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।


