धुएं में शहर:शाहजहांनी पार्क के बंद बायोगैस प्लांट में आग, घंटे भर में AQI 25 से 302 पहुंचा

धुएं में शहर:शाहजहांनी पार्क के बंद बायोगैस प्लांट में आग, घंटे भर में AQI 25 से 302 पहुंचा

भोपाल के यादगारे शाहजहांनी पार्क में बंद पड़े बायोगैस प्लांट में सोमवार शाम अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि धुआं कई किलोमीटर तक देखा गया। बीच-बीच में धमाके भी हुए। आग शाम लगभग 5.30 बजे भड़की और डेढ़ घंटे तक विकराल रही। फायर ब्रिगेड को आग बुझाने के लिए 3 फोम टेंडर, 2 ब्राउजर और 8 से अधिक गाड़ियां लगानी पड़ीं। आग बुझने के बाद भी धुआं शहर में फैलता रहा, जिससे पुराने भोपाल का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) बढ़कर 302 तक पहुंच गया। शाम 5:30 बजे यह 25 के आसपास था। धुएं के कारण आसपास के लोग, खासकर बच्चे, बुजुर्ग और सांस संबंधी मरीज, आंखों में जलन, आंसू और सांस लेने में परेशानी महसूस करने लगे। निगम ने आग के बाद प्लांट से कचरा हटाया और सुरक्षा बढ़ा दी। 3 घंटे AQI 300 पार रहा
आग से उठे धुएं ने शहर में PM 2.5 की मात्रा बढ़ा दी। पुराने भोपाल का एक्यूआई करीब तीन घंटे तक 302 के ऊपर रहा। 300 के ऊपर एक्यूआई बहुत खराब की श्रेणी में माना जाता है। धुआं पीएम 2.5 बनाता है। अगर लगातार धुआं उठता रहता है, तो यह आसपास के क्षेत्रों के लोगों के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है। प्रारंभिक तौर पर इससे आंखों में जलन, आंसू आना और सांस लेने में परेशानी होती है।
-ब्रजेश शर्मा, रीजनल अधिकारी, मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *