अलीगढ़ रेलवे स्टेशन में पूजा स्पेशल ट्रेन में बम की फर्जी सूचना देने वाले आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी ने X एकाउंट पर पोस्ट करके रेलवे को सूचना दी थी कि बिहार से दिल्ली (आनंद विहार) ट्रेन में बम रखा हुआ है। बम की सूचना मिलने पर ट्रेन को अलीगढ़ में 40 मिनट तक रोका गया था और मामले की जांच की गई थी। लेकिन यह मामला फर्जी पाया गया था, जिसके बाद फर्जी सूचना पोस्ट करने वाले एकाउंट की जांच शुरू कर दी गई है और अलीगढ़ जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। शनिवार रात को मिली थी बम की सूचना रेलवे को शनिवार रात को X एकाउंट (@reallysoumen) से सूचना दी गई थी कि ट्रेन नंबर 02877 (रांची आनंद विहार एक्सप्रेस) में बम रखा गया है। यह ट्रेन बिहार से दिल्ली जा रही थी। रेलवे मुख्यालय की सूचना पर सीओ आरपीएफ गुलजार सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित सिंह, सीआईबी, एसआईबी और सिविल लाइंस थाना प्रभारी पंकज मिश्रा तत्काल मौके पर पहुंच गए थे। रांची आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन रात 11:48 बजे प्लेटफार्म नंबर 4 पर आई थी। जिसके बाद इसे 40 मिनट तक अलीगढ़ जंक्शन पर रोका गया था। डॉग स्कवाएट के साथ फोर्स ने हर एक डिब्बे की तलाशी ली थी, लेकिन बम या कोई भी विस्फोटक सामग्री ट्रेन में नहीं मिली थी। जिसके बाद टीम ने रात 12:30 बजे आनंद विहार के लिए रवाना किया गया है। डिप्टी SS की तहरीर पर हुआ मुकदमा घटना के बाद आरपीएफ और जीआरपी ने रेलवे स्टेशन की सुरक्षा को बढ़ा दिया। जिसके बाद रविवार को अलीगढ़ जंक्शन के डिप्टी SS राजा बाबू ने इस मामले में जीआरपी में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी X एकाउंट और इसके जरिए भ्रामक पोस्ट करने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित सिंह ने बताया कि बम की फर्जी सूचना देने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 217, 351(3), 353 और रेलवे एक्ट 153 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


