सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के सेक्टर 51 स्थित होशियारपुर गांव में मन्ना पुरम फाइनेंस कंपनी शाखा कार्यालय में 7.47 करोड़ रुपए का गबन करने का मामला सामने आया है। कंपनी प्रतिनिधि ने शाखा कार्यालय के प्रबंधक, कर्मी एजेंट और डीलर पर फर्जी तरीके से 57 लोन लेने का आरोप लगाया है। प्रतिनिधि ने सेक्टर 49 थाने में 14 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मन्नापुरम फाइनेंस कंपनी का नोएडा सेक्टर 51 स्थित होशियारपुर गांव में शाखा कार्यालय है। कंपनी प्रतिनिधि मुनाजिर हसन ने बताया कि शाखा कार्यालय कर्मी, एजेंट और डीलरों के माध्यम से फाइनेंस का काम करती है। पिछले दिनों आडिट कराने से पता चला कि करीब सात करोड़ रुपए से ज्यादा की गड़बड़ी मिली। जांच कराने पर पता चला कि फरवरी 23 से अगस्त 2025 तक फर्जी कागजातों पर गलत तरीके से 57 लोन कराए गए हैं। फर्जी कागज लेकर कराया लोन
कुछ कर्मी, एजेंट और डीलरों ने मिलकर दो फर्म और लोगों के नाम पर फर्जी कागजात लगाकर लोन हुए हैं। लोन लेने के लिए लगाए गए केवाईसी, फोन नंबर व पते फर्जी हैं। इससे शाखा कार्यालय को 7.48 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाया गया है। इनके खिलाफ दी शिकायत
प्रतिनिधि ने शाखा प्रबंधक श्रीप्रकाश, सेल्स हेड शुभेन्द्र यादव, कर्मी दिव्यांशु बिश्नोई, अंकित कुमार, आलोक कुमार, नीतीश सक्सेना, विनय कुमार, विकास कुमार, एजेंट विजय खारी, गौरव जैन, प्रदीप कुमार, लोन धारक राज उर्फ राजू चौधरी, हरेंद्र कुमार, बीएम आटो सेल्स व ओरियन मोटर्स कंपनी प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी सुनील भारद्वाज ने बताया कि कंपनी प्रतिनिधि की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच कराई जा रही है।


