सांदीपनि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महाराजवाड़ा क्रमांक-3 की 8 बसों का संचालन बस सर्विस प्रोवाइडर कंपनी ने फिर से शुरू कर दिया है। शहर के तीन सांदीपनि स्कूलों में बसों के बकाया बिलों का भुगतान नहीं होने के कारण बस सर्विस प्रोवाइडर कंपनी समाया स्कूल बस ट्रांसपोर्टेशन लिमिटेड ने 16 दिसंबर से बसों का संचालन बंद कर दिया था। इसमें सांदीपनि शासकीय जालसेवा निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की 6, जीवाजीगंज की 4 और महाराजवाड़ा क्रमांक-3 विद्यालय की 8 बसों का संचालन बंद कर दिया था। बकाया बिल का भुगतान होने पर सोमवार से जालसेवा निकेतन और जीवाजीगंज विद्यालय की बसों का संचालन शुरू कर दिया था, लेकिन जून 2025 से बिल बकाया होने के कारण महाराजवाड़ा क्रमांक-3 विद्यालय की बसों का संचालन शुरू नहीं किया था। मंगलवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बस सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के अधिकारी और प्राचार्य के साथ बैठक के बाद प्रभारी डीईओ के आश्वासन पर बस संचालन फिर से शुरू करने पर सहमति बनी थी। हालांकि करीब 40 लाख रुपए से अधिक के बकाया बिलों पर अभी भी स्कूल प्रबंधन की ओर से साइन नहीं किए हैं। समाया स्कूल बस ट्रांसपोर्टेशन लिमिटेड के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर आनंद राठौर ने बताया महाराजवाड़ा क्रमांक-3 विद्यालय की बसों का संचालन फिर से शुरू कर दिया गया है।


