ग्वालियर के मुरार थाना रोड पर बीच सड़क हुए विवाद और मारपीट के चलते करीब आधे घंटे तक जाम लगा रहा। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिखता है कि कुछ युवक और एक बुजुर्ग मिलकर एक युवक को खींचते हुए ले जा रहे हैं और उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। मौके पर एक कार भी नजर आ रही है, जिसे तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त किया गया है। हैरानी की बात यह रही कि यह हंगामा मुरार थाने से महज कुछ कदमों की दूरी पर हुआ और करीब आधे घंटे तक चलता रहा, लेकिन इस दौरान पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। विवाद के कारण सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। तेज धूप में लोग जाम में फंसे रहे और उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ी। बाद में आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया, तब जाकर यातायात सामान्य हो सका।


