सरगुजा के सीतापुर में एक शादी समारोह के दौरान 2 समुदाय के बीच मारपीट हो गई। बताया जा रहा है 2 पक्ष के युवक आपस में भिड़े, इनमें महिलाओं से बदसलूकी भी की गई जिसके बाद मामला और बढ़ गया। गाली-गलौज करते हुए मारपीट हो गई। मामला सीतापुर थाना क्षेत्र का है। मारपीट के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे। आरोप है कि पुलिस ने एक ही पक्ष की शिकायत सुनी और FIR दर्ज की, दूसरे पक्ष की शिकायत में कार्रवाई नहीं होने पर उरांव समाज ने बीच सड़क गाड़ियों को रोककर प्रदर्शन किया गया। रात 12 बजे तक धरने पर बैठे रहे। FIR दर्ज नहीं होने पर तनाव, चक्काजाम जानकारी के मुताबिक, सीतापुर में विवाद की शुरुआत 29 नवंबर की रात हुई। जब सीतापुर उरांव पारा के रहने वाले अमन खेस शादी समारोह में शामिल होने गया था। वहां उसका विवाद काराबेल के टोकोपारा निवासी निक्कू खान और महेश दास से हो गया। निक्कू खान टेंट लगाने का काम करता है। विवाद के बाद दोनों के बीच मारपीट हो गई। मामले में दोनों पक्षों ने शिकायत थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने निक्कू खान की शिकायत पर अमन खेस और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। वहीं अमन खेस की शिकायत पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद देर रात कुछ युवकों ने उरांव पारा पहुंचकर हुड़दंग मचाया और गाली गलौज की। जब इसकी जानकारी उरांव समाज के लोगों को लगी तो वे भड़क गए और थाने के सामने नेशनल हाईवे पर धरना दे दिया। रात 12 बजे तक धरने पर बैठे रहे देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग थाने के सामने जमा हो गए और सड़क पर बैठ गए। रात करीब 12 बजे के बाद भी सड़क पर बैठे रहे। एसडीओपी राजेंद्र मंडावी ने उरांव समाज के लोगों को समझाइश देने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि शिकायत पर एफआईआर दर्ज की जा रही है। आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी होगी, इसके बाद भी वे सड़क से उठने को तैयार नहीं हुए। देर रात पहुंचे ASP, कई किलोमीटर की लाइन लगी चक्काजाम के बाद सीतापुर में नेशनल हाईवे के दोनों ओर करीब 5 किलोमीटर से अधिक दूरी तक ट्रकों और भारी वाहनों की लाइन लग गई। देर रात 12 बजे एडिशनल एसपी अमोलक सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस परिजनों को समझाइश देने की कोशिश कर रही है। वॉट्सऐप ग्रुपों में मैसेज भेजा, नगर बंद का आह्वान इस विवाद के बीच वॉट्सऐप गुप्रों में मैसेज भेजा गया है कि कुछ लोगों ने उरांव पारा में पहुंचकर सड़क पर चल रहे लोगों से मारपीट की, महिलाओं से बदसलूकी की। इसके विरोध में नगर बंद का आह्वान किया है। एसडीओपी ने कहा कि हालात पर निगरानी रखी जा रही है। एफआईआर दर्ज की गई है। जल्द गिरफ्तारी होगी। अफवाह फैलाने वालों पर भी कार्रवाई होगी।


