गुरुग्राम जिले के सोहना बस स्टैंड पर शनिवार सुबह अपशब्द कहने को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। इस खूनी संघर्ष में एक लॉ छात्र सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक होमगार्ड भी शामिल है, जबकि लॉ छात्र की टांग टूट गई है। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। घायलों को तुरंत सोहना के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गुड़गांव रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित आबिद, जो दिल्ली में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, ने बताया कि वह प्रतिदिन रोडवेज बस से अपने कार्यस्थल जाते हैं। अपशब्द को लेकर विवाद शनिवार सुबह जब वह सोहना बस स्टैंड से बस में चढ़ रहे थे, तभी पास खड़े एक युवक ने कथित तौर पर अपशब्द टिप्पणी की। इस पर दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। विवाद बढ़ने पर आबिद ने अपने भाई जुबेर, जो होमगार्ड के पद पर कार्यरत हैं, को मौके पर बुला लिया। दूसरी ओर, टिप्पणी करने वाले युवक ने भी अपने पांच-छह साथियों को बुला लिया। ये सभी लाठी-डंडों से लैस होकर आए और आबिद तथा जुबेर पर हमला कर दिया। हमले के दौरान वहीं पास खड़े जीडी गोयंका विश्वविद्यालय के लॉ छात्र मुस्तफा और यूसुफ (निवासी माहौन) पर भी आरोपियों ने हमला किया। इस हमले में मुस्तफा की टांग टूट गई, जबकि अन्य तीनों को भी गंभीर चोटें आई हैं। सोहना थाना पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस घायलों के बयान दर्ज कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


